महिलाएं नहाते टाइम भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना हो सकते है ये नुकसान

नहाना हमारे लिए काफी जरूरी है. वहीं यह हमारे रूटीन का एक अहम हिस्सा है. लेकिन नहाते टाइम महिलाओं को कुछ गलतियों से बचना चाहिए वरना हो सकती है ये दिक्कत.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
नहाते समय न करें ये गलतियां

नहाते समय न करें ये गलतियां Photograph: (Freepik)

महिलाएं नहाते टाइम कुछ ना कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं. जिसकी वजह से उन्हें कई दिक्कत हो सकती है. बल्कि उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. अपने शरीर को साफ-सुथरा और तरोताजा बनाए रखने के लिए नियमित रूप से नहाना बहुत जरूरी है. इसके साथ शरीर को हेल्दी और सुंदर बनाए रखने में भी नहाने का बहुत अहम रोल है. ज्यादातर नहाते समय ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो कि उनकी स्किन को बहुत ड्राई और डल बना देती हैं. 

Advertisment

इंटिमेट एरिया की सफाई

इंटिमेट एरिया की त्वचा बहुत सॉफ्ट होती है और गलत  तरीके से साफ करने से बैलेंस बिगड़ सकता है. इसकी वजह से यूरीननरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) या अन्य इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. 

गर्म पानी से नहाना 

गर्म पानी से नहाने से स्किन की प्राकृतिक नमी खत्म होने लगती है, जिसकी वजह से त्वचा पर खुजली और ड्राईनेस होने लगती है. इसके साथ ही समय से पहले स्किन पर झुर्रियां आने लगती हैं. इसलिए ज्यादा गर्म पानी से नहाने से बचें. 

साबुन लगाना 

ज्यादा साबुन लगाने से स्किन से नेचुरल ऑयल्स निकल जाते हैं. इससे स्किन ड्राई और संवेदनशील हो सकती है. इसके लिए आप साबुन का ज्यादा इस्तेमाल ना करें. इससे आपकी स्किन काफी हद तक सुरक्षित रख सकते हैं. 

बाल धोना 

कुछ महिलाएं अपने बालों में रोजाना शैंपू लगाती हैं, इससे बाल काफी ज्यादा ड्राई होने लगते हैं. वहीं, बालों की नैचुरल शाइनिंग कम होने लगती है. इसलिए कोशिश करें कि सप्ताह में सिर्फ 2 या 3 बार ही बाल धोएं.

गीले बालों में कंघी करना 

गीले बाल बहुत कमजोर होते हैं और कंघी करने से ज्यादा टूट सकते हैं. इसलिए कभी भी गीले बालों पर कंघी न करें. इससे बालों के झड़ने की परेशानी बढ़ सकती है. इसलिए कभी भी गीले बालों में कंघी न करें.

गीला तौलिया 

गंदे या फिर गीले तौलिए के इस्तेमाल करने से बैक्टीरिया की चपेट में आने का खतरा रहता है. क्योंकि इस तरह के तौलिए में बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जो स्किन पर इंफेक्शन फैला सकते हैं. इससे फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा भी बढ़ता है. 

ये भी पढ़ें- शावर या बाल्टी? यहां पढ़ें किस चीज से नहाना है ज्यादा फायदेमंद

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

What is the correct way to bath What are the rules for bathing What are 4 bathing difficulties Mistakes While Bathing summer health tips in hindi bath health tips in hindi beauty Hair health tips
      
Advertisment