अगर आप भी हैं मस्सों से परेशान तो अपनाएं ये उपाय, जल्द मिलेगा छुटकारा

How To Remove Massa: अगर आप भी मस्से से ज्यादा परेशान हैं, तो इन घरेलू उपायों की मदद से मस्से हटा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

How To Remove Massa: अगर आप भी मस्से से ज्यादा परेशान हैं, तो इन घरेलू उपायों की मदद से मस्से हटा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
5 Home Remedies for Unwanted Warts

How To Remove Massa

How To Remove Massa: आजकल ज्यादातर लोगों के शरीर पर तिल देखे जाते हैं. लेकिन, मस्से सिर्फ कुछ लोगों के शरीर पर ही देखने को मिलते हैं. मस्से ज्यादातर चेहरे और गर्दन पर देखे जाते हैं. लेकिन बड़े मस्से त्वचा की खूबसूरती को बिगाड़ सकते हैं. वैसे तो मस्सों से दर्द नहीं होता है. कई लोग मस्से हटाने के लिए प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं. आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से मस्से हटा सकते हैं. आइए जानते हैं मस्से हटाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में.

Advertisment

चूने का इस्तेमाल करें

आप अपने चेहरे या माथे से मस्से हटाने के लिए चूने का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप 1 चम्मच चूना लें. फिर इसमें थोड़ा-सा पानी डालें. अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर मस्से पर 15 मिनट लगाएं और बाद में साफ पानी से धो लें.

लहसुन का इस्तेमाल करें

लहसुन का पेस्ट चेहरे और गर्दन पर मौजूद मस्सों को हटाने में भी कारगर है. अगर आप मस्सों से परेशान हैं तो लहसुन के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए लहसुन की दो कलियां लें. फिर इसका पेस्ट बना लें और फिर इसे मस्सों पर कुछ समय तक लगाएं. बाद में साफ पानी से धो लें. ऐसा नियमित करने से धीरे-धीरे मस्सा गायब होने लगेगा.

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

बेकिंग का इस्तेमाल करें

बेकिंग सोडा भी मस्सों को गायब करने में कारगर साबित हो सकता है. इसके लिए आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें. फिर इसमें थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें, इसे मस्सों पर एक घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें. फिर साफ पानी से धो लें.

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Skin care tips home remedies for warts home remedies for plantar warts
      
Advertisment