How To Lose Weight: पेट की चर्बी से क्यों हैं इतने परेशान, ये ड्राई फ्रूट अकेले ही कर देगा मोटापे का इलाज, नई रिसर्च में हुआ खुलासा

How To Lose Weight: बादाम का सेवन करना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन और प्रोटीन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं.

How To Lose Weight: बादाम का सेवन करना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन और प्रोटीन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

How To Lose Weight (freepik)

How To Lose Weight: नियमित रूप से बादाम का सेवन करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. बादाम को सुपरफूड कहा जाता है. इसमें विटामिन और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं. बादाम के फायदों पर एक नया अध्ययन किया गया है जिसमें विशेषज्ञों ने कहा है कि रोजाना बादाम खाने से दिल और शरीर की मेटाबॉलिज्म दोनों स्वस्थ रहते हैं.

एक रिसर्च में हुआ खुलासा

Advertisment

एक अध्ययन में बादाम और कार्डियोमेटाबोलिक स्वास्थ्य पर अब तक किए गए शोध का विश्लेषण किया और इस पर सवालों पर सहमति जताई. विशेषज्ञों ने पाया कि बादाम खाने से दिल को स्वस्थ रखने, वजन नियंत्रित रखने, पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.

कितने बादाम खाने चाहिए

विशेषज्ञों के मुताबिक ​​अगर कोई व्यक्ति रोजाना कम से कम 50 ग्राम( दो मुट्ठी) बादाम का सेवन करता है, तो कुछ मामलों में इससे वजन कम करने में भी मदद मिल सकती है.

कोलेस्ट्रॉल और बीपी कंट्रोल करने में फायदेमंद

बादाम खाने से एलडीएल-कोलेस्ट्रॉल कम हो सकता है (औसतन 5.1 मिलीग्राम या लगभग 5% की कमी). यह डायस्टोलिक रक्तचाप को थोड़ा कम कर सकता है. (0.17-1.3 mmHg कमी) जब इसे हृदय स्वास्थ्य के लिए अच्छे अन्य खाद्य पदार्थों के साथ खाया जाता है तो यह और भी अधिक फायदेमंद हो सकता है.

वजन कम करने में फायदेमंद

अध्ययनों के अनुसार बादाम खाने से वजन नहीं बढ़ता है. कुछ अध्ययनों में, बड़ी मात्रा में बादाम खाने (कम से कम 50 ग्राम या 1.8 औंस प्रतिदिन) से कुछ हद तक वजन कम हो सकता है.

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

पाचन को ठीक रखने में फायदेमंद

रोजाना बादाम खाने से पेट में अच्छे बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ सकती है, जो मेटाबॉलिक स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा हो सकता है. 

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Weight Lose Tricks Weight Lose Tips Weight Lose News How To Weight Lose How To Weight Lose In A Month Without Exercise weight lose home remedies weight lose Weight Lose and periods
Advertisment