लो आ गया Delhi AIIMS का HMPV Virus की वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान

HMPV Virus ने पूरी दुनिया को खौफ का माहौल पैदा कर दिया है. ऐसे में Delhi AIIMS का HMPV Virus की वैक्सीन को लेकर कुछ बातें कही हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
Delhi AIIMS big statement regarding HMPV

Delhi AIIMS big statement regarding HMPV Virus vaccine

HMPV Virus: चीन के खतरनाक HMPV Virus ने पूरी दुनिया को खौफ का माहौल पैदा कर दिया है. लोग कोरोना की तरह इसे महामारी के तौर पर देख रहे हैं. हर कोई इसके लक्षण और बचाव के तरीके खोजता नजर आ रहा है. लोगों में घबराए हुए हैं. ऐसे में  Delhi AIIMS का HMPV Virus की वैक्सीन को लेकर कुछ बातें कही हैं. जिसे जानना सभी के लिए बेहद जरूरी है. ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) को लेकर एम्स के मेडिसिन विभाग में डॉ. नीरज निश्चल ने जानकारी साझा की है. 

Advertisment

भारत में अभी स्थिति गंभीर नहीं 

उन्होंने बताया कि अभी तक एम्स में वायरस से संक्रमित कोई भी मामले सामने नहीं आया है. देश के किसी भी हिस्से में अभी तक कोई गंभीर मामला भी नहीं मिला है. फिलहाल भारत में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि फिलहाल इस रोग का टीका (वैक्सीन)नहीं है.

बिना डॉक्टर की सलाह न लें कोई दवा

हेल्थ एक्सपर्ट लोगों को वायरस के किसी भी तरह लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दे रहे हैं,क्योंकि ऐसे रोगों में बिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक दवा का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है.

घबराने की जरूरत नहीं  

Delhi AIIMS की तरफ से बताया गया है कि ये वायरस देश में सालों से है. अगर किसी में इसके लक्षण मिलते भी हैं तो चिकित्सक की निगरानी में ज्यादातर मरीजों दो से तीन दिन में अपने आप ही ठीक हो सकते हैं. कोरोना वायरस जैसी हालत दोबारा भारत में होने की आशंका बहुत कम है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: इन लोगों को HMPV से सबसे ज्यादा खतरा! यहां जानिए खतरनाक Virus की पूरी जानकारी

hmpv virus symptoms in kids HMPV Virus in hindi एचएमपीवी वायरस की वैक्सीन HMPV Virus vaccine Delhi AIIMS big statement regarding HMPV Virus
      
Advertisment