Health Tips: महिलाओं में दिखे ये लक्षण तो गलती से न करें इग्नोर, इन बीमारियों का हो सकता है संकेत

Health Tips: अक्सर महिलाएं अपने शरीर में होने वाले कुछ बदलावों को लेकर नजरअंदाज कर देती है, लेकिन यही आगे चलकर गंभीर बीमारी का रूप ले लेती हैं. इस लिए एक्सपर्ट इन लक्षणों को समय पर पहचानकर और समय पर इलाज करने की सलाह देते हैं.

Health Tips: अक्सर महिलाएं अपने शरीर में होने वाले कुछ बदलावों को लेकर नजरअंदाज कर देती है, लेकिन यही आगे चलकर गंभीर बीमारी का रूप ले लेती हैं. इस लिए एक्सपर्ट इन लक्षणों को समय पर पहचानकर और समय पर इलाज करने की सलाह देते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
aa

Health Tips (Photo: Social Media)

Health Tips: कई बार महिलाएं अपने शरीर में होने वाले कुछ बदलावों को लेकर नजरअंदाज कर देती है, जो आगे चलकर गंभीर बीमारी का रूप ले लेती हैं. ये छोटी-छोटी चीज़ें अक्सर स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकती हैं. उदाहरण के लिए, लगातार थकान हृदय की बीमारियों का संकेत हो सकता है. इसी तरह सूजन डिम्बग्रंथि के कैंसर का एक लक्षण है जिसका समाधान न करना बड़ी समस्या बन सकती है. इस लिए हेल्थ एक्सपर्ट इन लक्षणों को समय पर पहचानकर और समय पर इलाज करने की सलाह देते हैं.

Advertisment

एक्सपर्ट का कहना है कि यह महिलाओं को प्रभावित करने वाला सबसे आम कैंसर है, जो भारत में 30 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं में भी बढ़ रहा है. आइए जानते हैं इसके संकेतों के बारे में...

इन संकेतों से पहचाने-

बिना वजह वजन बढ़ाना

पीसीओएस और थायराइड समस्याओं के कारण अचानक वजन बढ़ना हो सकता है. ज्यादा वजन बढ़ने से हृदय स्वास्थ्य का खतरा भी बढ़ सकता है.

स्तन में दर्द या गांठ

लगातार महिलाओं के स्तन में दर्द हार्मोनल भी हो सकता है, लेकिन गांठ और निप्पल से स्राव संक्रमण स्तन कैंसर का संकेत हो सकता है.

लगातार थकान होना

थकान को अक्सर नियमित तनाव या परेशान करने वाली समस्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है. लेकिन बिना किसी कारण के लगातार थकान एनीमिया, मोटापा, थायराइड का संकेत हो सकता है.

Health Tips: बदलते मौसम में खांसी-जुकाम से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Benefits Of Moringa: पुरुषों के इन बीमारियों को दूर करने में कारगर हो सकता है मोरिंगा, ये हैं इसके फायदें

सूजन और पेट दर्द

सूजन और पेट दर्द डिम्बग्रंथि के कैंसर का संकेत हो सकता है, जो महिलाएं नजरअंदाज कर देती है. इसके अलावा मेनोपॉज के बाद ब्लीडिंग होना ये एंडोमेट्रियल कैंसर या फाइब्रॉएड का संकेत हो सकता है.

अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें

Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है

Health News In Hindi cancer latest health news in hindi Health News In Hindi hindi 10 ways to prevent cancer anti-cancer protein
Advertisment