गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए ये ड्रिंक्स हैं सबसे बेस्ट, पूरे दिन रखेंगे तरोताजा

Health Tips: गर्मियों के मौसम में शरीर में पानी की कमी और थकान जैसी समस्याएं होना आम हो जाती हैं. ऐसे में खुद को हेल्दी रखने के लिए कुछ पेय पदार्थों का सेवन किया जा सकता है. जो शरीर में पानी की कमी को पूरा करेंगे.

Health Tips: गर्मियों के मौसम में शरीर में पानी की कमी और थकान जैसी समस्याएं होना आम हो जाती हैं. ऐसे में खुद को हेल्दी रखने के लिए कुछ पेय पदार्थों का सेवन किया जा सकता है. जो शरीर में पानी की कमी को पूरा करेंगे.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
््

Health Tips

Health Tips: गर्मी का मौसम आते ही शरीर में डिहाइड्रेशन और थकान जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं. इस मौसम में शरीर का तापमान बढ़ने की वजह से पसीने के जरिए शरीर से काफी पानी बाहर निकल जाता है, जिससे शरीर में डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए यह जरूरी है कि हम ऐसे पेय पदार्थों का सेवन करें जो हमारे शरीर में पानी की कमी को पूरा करें. हम आपको यहां कुछ हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप गर्मियों के मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं.

नारियल का पानी पीएं

Advertisment

गर्मी के मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल पानी बेहद फायदेमंद माना जाता है. यह न केवल शरीर को ठंडक पहुंचाता है बल्कि इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स भी भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर में ताजगी और ऊर्जा प्रदान करते हैं. नारियल का पानी पीने से थकान और कमजोरी दूर होती है और पाचन क्रिया भी बेहतर होती है.

नींबू-पानी का करें सेवन

गर्मियों में खुद को तरोताजा रखने के लिए नींबू-पानी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है और विटामिन सी का अच्छा स्रोत होता है. नींबू पानी पीने से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है. 

फलों का रस पीएं

गर्मियों में तरबूज, खीरा या संतरा का जूस पीने से शरीर की नमी को बरकरार रखा जा सकता है. यह जूस न केवल ठंडक देता है बल्कि इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन और मिनरल्स शरीर को स्वस्थ और ऊर्जावान रखते हैं.

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

छाछ का करें इस्तेमाल

गर्मियों के मौसम में छाछ पीने से पेट ठंडा रहता है और पाचन तंत्र भी ठीक रहता है. यह शरीर को ठंडक और पानी की कमी को दूर करता है. इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करने के साथ-साथ कमजोरी और थकान को भी दूर करते हैं.

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

summer drink easy summer drinks summer drink recipes in hindi summer drinks summer drinks at home best summer drinks recipes healthy summer drink summer drinks recipe healthy summer drinks best summer drinks best summer drink
Advertisment