Liver Health Tips : लिवर को दुरुस्त रखने में फायदेमंद हो सकती हैं ये 3 जड़ी-बूटियां, ये है इस्तेमाल का तरीका

Liver Health Tips : लिवर शरीर में मेटाबोलिस्म, इम्यूनिटी, पाचन, शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने जैसे और भी की अन्य गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होता है. लेकिन खराब जीवनशैली और खान-पान की आदतें लीवर के लिए हानिकारक हो सकती हैं.

Liver Health Tips : लिवर शरीर में मेटाबोलिस्म, इम्यूनिटी, पाचन, शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने जैसे और भी की अन्य गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होता है. लेकिन खराब जीवनशैली और खान-पान की आदतें लीवर के लिए हानिकारक हो सकती हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
aa

Liver Health Tips

Liver Health Tips : लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो मानव शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के लिए जिम्मेदार है. यह शरीर में मेटाबोलिज्म, इम्यूनिटी, पाचन, शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने जैसे और भी की अन्य गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होता है. लेकिन खराब जीवनशैली और खान-पान की आदतें लिवर के लिए हानिकारक हो सकती हैं. ऐसे में लीवर को स्वस्थ बनाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं.

आंवला

Advertisment

आंवला लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करता है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व लीवर की कार्य क्षमता को बढ़ाने का काम करते हैं. आंवले में हेपाटो-प्रोटेक्टिव गुण होते हैं जो कोशिकाओं को स्वस्थ रखते हैं. आंवले का इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं. इसका आप जूस और कैंडी के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

एलोवेरा

एलोवेरा में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. जो लिवर को फ्री रेडिकल्स होने वाले कई तरह के नुकसान से बचाता है. सीमित मात्रा में एलोवेरा का सेवन आपको लंबे समय तक स्वस्थ रखता है. एलोवेरा का उपयोग सबसे अधिक औषधि के रूप में किया जाता है. प्रतिदिन सुबह खाली पेट दो से तीन चम्मच एलोवेरा जूस को समान मात्रा में पानी में मिलाकर लें.

रात में सोन से पहले शरीर के इस जगह पर लगाएं घी, होंगे ये फायदे

पुनर्नवा

सूजन की समस्या के लिए पुनर्नवा बेहद फायदेमंद हो सकता है. यह एक जड़ी-बूटी है जिसका इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है. पुनर्नवा का उपयोग पाउडर और सिरप के रूप में किया जा सकता है. इसका सेवन किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह लें.

लिवर को स्वस्थ रखने में फायदेमंद हैं ये चीजें-

1. रोजाना लगभग 8-10 गिलास पानी पिएं. इससे शरीर से विषैले तत्व आसानी से बाहर निकल जाते हैं.

2. नियमित अपने खाने में पौष्टिक चीजें जैसे कि हरी सब्जियां, फल, दालें, मूली, गाजर और लौकी इस्तेमाल करें.

3. नियमित 30 मिनट तक व्यायाम, योग या प्राणायाम करें.

अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें

Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

food for Liver health health news liver healthy food Fatty liver Health Issue Drinks To Keep Liver Healthy liver health how to keep liver healthy liver health tips in hindi health news hindi
Advertisment