वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, ब्रेस्ट कैंसर को लेकर खोजा अचूक इलाज, बस सिंगल डोज ही होगी काफी!

Breast Cancer Treatment Tips: देश में ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लेकिन अब इस कैंसर के इलाज को लेकर उम्मीद की किरण जगी है. वैज्ञानिकों ने एक खुराक से कैंसर ट्यूमर को खत्म करने का दावा किया है. आइए जानते हैं.

Breast Cancer Treatment Tips: देश में ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लेकिन अब इस कैंसर के इलाज को लेकर उम्मीद की किरण जगी है. वैज्ञानिकों ने एक खुराक से कैंसर ट्यूमर को खत्म करने का दावा किया है. आइए जानते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ोो

Breast Cancer Treatment Tips

Breast Cancer Treatment Tips: साल 2000 के बाद से देश में ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब इस कैंसर के इलाज को लेकर उम्मीद की किरण जगी है. इस बीच वैज्ञानिकों ने एक खुराक (सिंगल डोज ) से कैंसर ट्यूमर को खत्म करने का दावा किया है. इस एक खुराक से ब्रेस्ट कैंसर के इलाज की उम्मीद जगी है. अमेरिका में अर्बाना-शैंपेन में इलिनोइस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने ईआरएसओ -टीएफपीवाई नाम के मोलिक्यूल का एक खुराक विकसित किया है. आइए जानते हैं विस्तार से इसके बारे में...

Advertisment

प्रोफेसर पॉल हर्गेनरोथर ने बताया है कि ब्रेस्ट कैंसर के माउस मॉडल में ट्यूमर एक ही खुराक से खत्म किया जा सकता है. इससे ट्यूमर के आकार को कम करने में भी मदद मिली है जो काफी बड़े हो गए थे. बता दें यह रिसर्च चूहों पर किया गया प्रोफेसर के अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर के 70% मरीजों को आमतौर पर सर्जरी करानी पड़ती है, जिसके बाद अलग- अलग थेरेपी से 5 से 10 साल तक उपचार किया जाता है.

चूहों में इंसानों के ट्यूमर को डालकर किया गया शोध

वैज्ञानिकों के अनुसार साल 2021 में सबसे पहले एक मॉलिक्यूल विकसित किया गया था. जिसको ईआरएसओ नाम दिया गया था. इस एक खुराक से ब्रेस्ट कैंसर कोशिकाओं को प्रभावित कर सकती है लेकिन इसके कई प्रभाव होते हैं. प्रयोगशाला में चूहों में मानव के ट्यूमर को ट्रांसप्लांट किया गया और इसके बाद चूहों पर इस सिंगल डोज का परीक्षण हुआ. जिसमें पता चला कि ये डोज ट्यूमर को खत्म करता सकता है. इसका एक खुराक ने चूहों में बढ़ रहे छोटे ट्यूमर को खत्म किया और बड़े ट्यूमर के साइज को कम किया.

ब्रेस्ट कैंसर को खत्म कर सकता है

इस अध्ययन से यह साफ हो गया है कि यह एक खुराक ब्रेस्ट कैंसर के ट्यूमर को खत्म किया जा सकता है. अगर यह इंसानों में भी सफल रहा तो इस बीमारी के इलाज के लिए अलग-अलग थेरेपी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
diet for breast cancer patients breast cancer Breast cancer early symptoms breast cancer symptoms breast cancer causes breast cancer symptoms in male breast cancer signs breast cancer treatment breast cancer awareness breast cancer awareness month early signs of breast cancer breast cancer care Breast cancer patients breast cancer diet cure best food for breast cancer Breast Cancer Medicine Breast Cancer Symptoms And Precautions Breast Cancer Awareness Campaign breast cancer in men
      
Advertisment