Laughing Benefits: सेहत को हेल्दी बनाए रखने के लिए हंसना है जरूरी, खुलकर हंसने के ये हैं फायदे

Benefits of Laugh: जोर-जोर से हंसना कई मायनों में सेहतमंद होता है. एक शोध में यह भी पाया गया है कि कॉमेडी शो देखने और खुलकर हंसने से तनाव कम होता है और यह इम्यूनिटी के लिए भी अच्छा होता है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

Benefits of Laughing

Benefits of Laughing: हंसने से न सिर्फ दिमाग अच्छा होता है बल्कि इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी फायदा मिलता है. जोर-जोर से हंसना कई मायनों में सेहतमंद होता है. एक शोध में यह भी पाया गया है कि कॉमेडी शो देखने और खुलकर हंसने से तनाव कम होता है और यह इम्यूनिटी के लिए भी अच्छा होता है. आइए जानते हैं हंसने के स्वास्थ्य लाभों के बारे में विस्तार से...

Advertisment

खुलकर हंसने से मिलते हैं सेहत के ये 5 फायदे

हृदय के लिए फायदेमंद

खुलकर हंसने से हृदय को स्वास्थ्य लाभ होता है. हंसने से ऑक्सीजन की मात्रा बढ़कर हृदय गति में सुधार होता है. ऐसे में हृदय रोग से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलता हैं.

तनाव कम करने में मददगार

हंसने से शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन रिलीज होता है जो तनाव को कम करता है. तनाव कम होने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। तनाव कम होने से मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

मांसपेशियों को आराम मिलता है

मानसिक तनाव के साथ-साथ शारीरिक तनाव को भी कम करने के लिए हंसना अच्छा होता है. ऐसे में खुलकर हंसना तनाव को कम करता है और मांसपेशियों को आराम देता है.

कैलोरी बर्न में मदद मिलती है

आप रोजाना 10 से 15 मिनट तक जोर से हंसकर कैलोरी बर्न कर सकते हैं. हंसना कैलोरी बर्न करने के लिए अच्छा है. अगर आपके पास जिम जाने का समय नहीं है तो आप इस तरह अपना वजन कम कर सकते हैं.

रात में सोन से पहले शरीर के इस जगह पर लगाएं घी, होंगे ये फायदे

इम्यूनिटी बूस्ट करता है

जोर-जोर से हंसने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. ऐसे में हम इम्यून सिस्टम को मजबूत करके संक्रमण से बच सकते हैं. हंसने से कई अन्य स्वास्थ्य लाभ होते हैं.

अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें

Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है

health news lifestyle health news Health News Today Laugh health news hindi important to laugh Laughing Benefits
      
Advertisment