/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/22/729151997-Guavaleaveshealthbenifits-6-31-5-20.jpg)
Health Tips
Health Tips: अमरूद खाने के साथ इसके पत्ते भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. सुबह खाली पेट अमरूद के पत्ते चबाने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. आयुर्वेद में अमरूद के पत्ते को पाचन तंत्र को बेहतर बनाने, सांसों की बदबू दूर करने और दांतों को मजबूत बनाने जैसी कई समस्याओं के लिए फायदेमंद बताया गया है. अमरूद की पत्तियां एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती हैं, जो मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करती हैं.आइए जानते हैं सुबह खाली पेट अमरूद के पत्ते चबाने के फायदे...
मुंह के छाले से राहत
गर्मी का मौसम शुरू होते ही पेट से जुड़ी परेशानियां शुरू हो जाती हैं. पेट में गर्मी की वजह से मुंह में छाले हो जाते हैं.यह समस्या कई लोगों को बार-बार परेशान करती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और यह समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, तो रोजाना सुबह बासी मुंह अमरूद की पत्तियां को चबाएं. इससे आपको तुरंत छाले से राहत मिल सकती है.
पाचन के लिए फायदेमंद
रोजाना सुबह खाली पेट अमरूद की पत्तियां चबाने से पाचन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. इसके लिए हर रोज आप तीन से चार अमरूद की पत्तियां चबाएं, कुछ ही दिनों में आपको खुद की फर्क दिखेगा.
शुगर को कंट्रोल में रखे
हर रोज सुबह खाली पेट अमरूद की पत्तियां चबाने से शुगर को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा अमरूद की पत्तियों की मदद से कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित किया जा सकता है.
गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स, ग्लोइंग बनी रहेगी स्किन
Shopping Tips: शॉपिंग के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान, वरना बिगाड़ सकता है पूरा बजट
दांत दर्द से राहत
ओरल हेल्थ की परेशानी में अमरूद की पत्तियां आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं. कई लोगों को दांत दर्द की समस्या होती है ऐसे में इसका ख्याल रखना जरूरी है. इसके लिए आपको रोजाना सुबह खाली पेट अमरूद की पत्तियां चबानी चाहिए.
Skin Care Tips: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए नियमित डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.