Vitamin B12 Rich foods : बॉडी में विटामिन बी12 की कमी से हैं परेशान, तो डाइट में इन फूड्स को करें शामिल

Vitamin B12 Rich Superfoods : हमारे शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने से थकान, याददाश्त कमजोर, हाथ-पैरों में झुनझुनी और कमजोरी जैसी समस्याएं होती हैं. ऐसे में शरीर में विटामिन बी12 की कमी को पूरा करने के लिए इस लेख में कुछ सुपरफूड्स बताए गए हैं.

Vitamin B12 Rich Superfoods : हमारे शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने से थकान, याददाश्त कमजोर, हाथ-पैरों में झुनझुनी और कमजोरी जैसी समस्याएं होती हैं. ऐसे में शरीर में विटामिन बी12 की कमी को पूरा करने के लिए इस लेख में कुछ सुपरफूड्स बताए गए हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ोो

Vitamin B12 (freepik)

Vitamin B12 Rich Superfoods : विटामिन बी12 शरीर के कई महत्वपूर्ण कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. शरीर में  विटामिन बी12 की कमी से लगातार थकान होना, याददाश्त में कमी होना, जीभ पर जलन होना, हाथ-पैरों में झुनझुनी होना, चेहरे पर पीलापन और कमजोरी होना जैसी समस्याएं होती हैं. शरीर में विटामिन बी12 की कमी को पूरा करने के लिए कई सुपरफूड्स बताए गए हैं. ऐसे में इस लेख में हम आपको कुछ खाद्य पदार्थों के बारे में बताएंगे, जो शरीर में विटामिन बी12 की कमी को पूरा कर सकते हैं...

Advertisment

विटामिन B12 से भरपूर ये खाद्य पदार्थ-  

दूध और डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करें

विटामिन बी12 दूध, दही, डेयरी उत्पादों में भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इस लिए आपको हर रोज 1 गिलास दूध पीना चाहिए और दोपहर में दही का सेवन करना चाहिए. डॉक्टरों के अनुसार, एक कप दूध में 1.2 mcg विटामिन बी12 होता है, जो आपकी रोजाना की जरूरत का 50% तक है.

अंडे का सेवन करें

अंडे में बहुत सारे प्रोटीन और विटामिन होते हैं. उन्हीं में से एक है विटामिन बी 12, जो अंडे की जर्दी में होता है, इसलिए आपको हर सुबह एक अंडा जरूर खाना चाहिए. एक अंडे में 0.6 mcg होता है, जो विटामिन बी12 की कमी की दैनिक आवश्यकता को 25% तक पूरा कर सकता है.

मछली खाएं

सैल्मन और मैकेरल जैसी मछलियां विटामिन बी 12 से भरपूर होती हैं, जो मस्तिष्क स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा है. 85 ग्राम सैल्मन में 4.9 mcg विटामिन बी 12 होता है, जो आपके दैनिक विटामिन बी 12 खुराक का 200% है.

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

चिकन और मीट का सेवन करें

रेड मीट और चिकन जैसे मांसाहारी खाद्य पदार्थ विटामिन बी12 के बेहतरीन स्रोत हैं. इसके अलावा चिकन और मीट में विटामिन ए, आयरन और फोलेट जैसे कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं.

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

deficiency of vitamin B12 causes of vitamin B12 deficiency vitamin b12 fruits vitamin b12 foods\ Excess Vitamin B12 side effects Vitamin B12 vitamin B12 deficiency Signs of Vitamin B12 deficiency Sources of Vitamin B12 vegetarians at risk of vitamin B12 deficiency foods for vitamin B12 in Hindi deficiency vitamin B12 Vegetarian sources of vitamin B12 Right time to take Vitamin B12 supplements vitamin b12 diet
      
Advertisment