स्वराज को बचाने के लिए फिर से लड़ेंगे: गृह मंत्री अमित शाह
ग्रेटर नोएडा : एसी फटने से 15वें फ्लोर पर फ्लैट में लगी आग, लोगों ने 15 साल की लड़की को बचाया
कोई भी नेता संविधान से 'सेक्युलर' और 'सोशलिस्ट' शब्दों को नहीं हटा सकता : मल्लिकार्जुन खड़गे
हिंदी का विरोध करने वाले, हिंदुस्तान का विरोध करते हैं : अनिल विज
'लोग बिना डरे कश्मीर घूमने आएं,' शिवराज सिंह चौहान ने की अपील
यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 550 टारगेट्स पर हमले: राष्ट्रपति जेलेंस्की
नोएडा एसटीएफ ने अन्तरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गैंग के 50 हजार के इनामी अपराधी यशपाल सिंह को मेरठ से किया गिरफ्तार
झारखंड में 2008 में व्याख्याताओं की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका हाई कोर्ट में खारिज
TTE और महिला के बीच प्लेटफॉर्म पर जमकर बहस, वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल

ब्रश करने के साथ करें ये जरूरी काम, नहीं तो हो सकती हैं ये दिक्कतें

दांतों में ब्रश करने से ना सिर्फ हमारे दांत स्ट्रांग रहते हैं बल्कि हमारी स्माइल भी बेहद खूबसूरत लगती है. वहीं यह हमारे शरीर के खतरनाक बैक्टीरिया की एंट्री रोक देती है.

दांतों में ब्रश करने से ना सिर्फ हमारे दांत स्ट्रांग रहते हैं बल्कि हमारी स्माइल भी बेहद खूबसूरत लगती है. वहीं यह हमारे शरीर के खतरनाक बैक्टीरिया की एंट्री रोक देती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Health tips in hindi

Health tips in hindi Photograph: (Freepik)

हमारे शरीर में ज्यादातर बैक्टीरिया मुंह से ही एंट्री करते हैं जो लंग्स और डाइजेस्टिव सिस्टम तक पहुंचते हैं और कई तरह की बीमारियों का कारण बनते हैं. इसके लिए दिन में दो बार ब्रश करने और सुबह-सुबह जीभ साफ करने की सलाह दी जाती है. लेकिन कुछ लोग सिर्फ ब्रश करते हैं और ब्रश के बाद जो जरूरी काम होता है उसे नहीं करते हैं. ऐसे में शरीर में कई खतरे पैदा हो सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि ब्रश करने के बाद क्या करना चाहिए. 

Advertisment

ब्रश के बाद क्या करना चाहिए

जिस तरह हम अपने दांतों को साफ करते हैं, उसी तरह जीभ को भी साफ करना बेहद जरूरी है. जीभ पर कई तरह के खतरनाक बैक्टीरिया होते हैं जो कि गंभीर इंफेक्शन का कारण हो सकते हैं. इसलिए ब्रश करने के फौरन बाद आपको जीभ की सफाई करना चाहिए. यह आपकी जीब को क्लीन भी करता है और कई बीमारियों से बचाता है. 

क्या हो सकते हैं नुकसान

सांसों की बदबू 

अगर जीभ की सफाई नहीं की जाए, तो मुंह में बैक्टीरिया बढ़ने लगते हैं. जिससे की सांसों में बदबू आने लगती है. जिससे आपको शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ सकती हैं. 

मसूड़ों की समस्याएं 

मुंह में बैक्टीरिया ज्यादा होने से गम डिजिज, कैविटी और दांतों में सड़न जैसी दिक्कत हो सकती हैं, इसलिए हर दिन दांतों की सफाई के बाद जीभ जरूर साफ करनी चाहिए.

 बैक्टीरिया

जीभ साफ ना करने से उस पर मौजूद गंदगी और बैक्टीरिया धीरे-धीरे पूरे मुंह में फैल सकते हैं, जिससे कई तरह की बीमारियां फैल सकती हैं. 

पाचन से जुड़ी समस्याएं 

जीभ पर जमी गंदगी और टॉक्सिन्स पेट में जाकर पाचन तंत्र (Digestive System) को कमजोर कर सकते हैं, जिससे गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

इम्यूनिटी कमजोर 

जीभ की सफाई ना करने से शरीर में टॉक्सिन्स का लेवल बढ़ सकता है, जिससे की इम्यून सिस्टम पर काफी बुरा असर पड़ सकता है. इससे शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो सकती है और आप बार-बार बीमार पड़ सकते हैं.

साफ करने के सही तरीके 

हर सुबह ब्रश करने के बाद आप टंग क्लीनर या स्क्रैपर से हल्के हाथों से जीभ साफ करें. टंग क्लीनर प्लास्टिक की बजाय मेटल का यूज करें. अगर आप टंग क्लीनर यूज नहीं करना चाहते हैं तो सॉफ्ट ब्रश से धीरे-धीरे जीभ साफ कर सकते हैं. आप माउथवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि बैक्टीरिया पूरी तरह से खत्म हो जाएं. ज्यादा मीठा या चिपचिपा खाने के बाद एक्स्ट्रा सफाई जरूर करें.

ये भी पढे़ं- क्या है Sunset Anxiety? क्यों शाम होते ही बैचेन होने लगते हैं लोग, पढ़ें इसके लक्षण

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

health news health tips hindi health tips Health News In Hindi health tips in hindi latest health news in hindi benefits of brushing teeth in the morning Brushing Teeth tongue Cleaning
      
Advertisment