Health Tips In Hindi: पलाश या टेशू का पेड़ कई औषधीय गुणों से भरा हुआ होता है. वहीं इसका इस्तेमाल कई औषधीय गुणों के लिए किया जाता है. इसके इस्तेमाल से कई बीमारियां दूर होती हैं. पलाश के फूल, बीज और छाल का भी इस्तेमाल किया जाता है. पलाश के फूल, बीजों और छाल में कई औषधीय गुण होते हैं. पलाश के बीज में क्रीमीग्न प्रॉपर्टी होती है. पलाश के फूलों का पेस्ट त्वचा पर लगाने से पिंपल्स जैसी समस्याओं में आराम मिलता है. पलाश की छाल भी कई बीमारियों में उपयोगी होती है.
डायबिटीज
आयुर्वेद में पलाश के फूलों में एंटी- हाइपरग्लाइसेमिक गुण पाए जाते हैं, जो कि तेजी से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. इसके अलावा पलाश के पत्ते का पाउडर लेने से भी शरीर में ग्लूकोज में सुधार देखने को मिल सकता है.
त्वचा रोग
आयुर्वेद के अनुसार, पलाश के बीज का पेस्ट त्वचा पर लगाने से एक्जिमा जैसे त्वचा विकार, खुजली और रूखेपन की समस्या में आराम मिल सकता है.
घाव
पलाश के बीज में मौजूद हीलिंग गुणों के कारण घाव जल्दी भरने में मदद मिलती है. ये रक्तस्राव होने से रोकता है, जिससे घाव जल्दी भरता है. इसके लिए पलाश का एक फूल लेकर उसे गुलाब जल के साथ पीसकर उससे पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाने से खून तुरंत रुक जायेगा.
पाइल्स
पलाश के फूल पाइल्स की समस्या में आराम दिला सकते हैं. पाइल्स की वजह से गुदा के अंदरूनी या बाहर के हिस्से में कुछ मस्से जैसे बन जाते हैं, जिनमें से कई बार खून निकलने के साथ दर्द भी होता है. लेकिन पलाश के फूल इस समस्या में आराम दिला सकते हैं. इसके लिए पलाश के फूलों को सुखाकर बनाए गए पाउडर का सेवन करने से पाइल्स की समस्या में आराम मिल सकता है. बता दें, पलाश का शरबत पीने से खूनी बवासीर में जल्द राहत मिल सकती है.
हाइड्रेट
गर्मियों में प्यास ज्यादा लगती है. जिसकी वजह से व्यक्ति का गला बार-बार सूखने लगता है. आयुर्वेद की मानें तो पलाश के फूल प्यास कम करके शरीर हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं. जिससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती है.
ये भी पढे़ं- गर्मियों के लिए बेस्ट हैं नोएडा की ये मार्केट, सस्ते रेट में मिलेंगे कपड़े
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.