Periods में आराम पाने के लिए इन योगासन को अपनाएं, दर्द से मिलेगा छुटकारा

पीरियड क्रैम्प से हर महीने महिला व लड़कियों को गुजरना पड़ता है. जिसमें उन्हें अहसनीय दर्द होता है. ऐसे में दवाई लेने के बाद भी वो दर्द कंट्रोल नहीं होते है. जिसके लिए आप कुछ ये आसन कर सकती हैं.

पीरियड क्रैम्प से हर महीने महिला व लड़कियों को गुजरना पड़ता है. जिसमें उन्हें अहसनीय दर्द होता है. ऐसे में दवाई लेने के बाद भी वो दर्द कंट्रोल नहीं होते है. जिसके लिए आप कुछ ये आसन कर सकती हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Periods pain

Periods pain Photograph: (Freepik)

पीरियड्स के दौरान महिलाओं में हार्मोनल फ्लक्चुएशंस की वजह से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जैसे बॉडी में क्रैम्प, थकान और मूड स्विंग जैसी दिक्कत होती है. इस दौरान महिलाओं को कई तरह के दर्द का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में दवाई भी काम नहीं आती है. वहीं अगर आप अपनी बॉडी को रिलैक्स फील करवाना चाहती हैं तो आप इन योगा पोज को पीरियड्स के दौरान कर सकती हैं. जिससे कि आपको काफी ज्यादा आराम मिलेगा. 

Advertisment

पिजन पोज

आप पिरियड के टाइम पिजन पोज ट्राई कर सकती हैं. इसके लिए आपको सामने की ओर किसी ऊंचे पिलो को रखना है और पिजन पोज में बैठने के बाद आगे की तरफ पिलो पर लेट जाना है. इससे आपकी कमर और थाईज की स्ट्रैचिंग में मदद मिलती है और बॉडी रिलैक्स हो जाती है. 

चाइल्ड पोज 

इसके लिए आप किसी ऊंचे पिलो को सामने की तरफ रख लें और चाइल्ड पोज में पिलो के ऊपर लेट जाएं. आपको 30 सेकेंड से लेकर एक मिनट तक इस योगा पोज को करना है. इससे आपको कमर में होने वाले क्रैम्प में आराम मिलेगा और मूड भी ठीक होगा. 

लेग रोटेटिंग एक्सरसाइज 

इस एक्सरसाइज के लिए आपको कमर के नीचे सपोर्ट के लिए किसी पिलो को रखना है और दोनों पैरों को घुटने से मोड़कर ऊपर लेकर जाना है और फिर इसे रोटेट करना है. 

पवनमुक्तासन

इसके लिए आपको योगा मैट पर लेट जाना है और अब आप एक पैर को दूसरे पैर के घुटनों पर चढ़ाएं और घुटने को अपने सीने तक लाकर हग करें. दोनों पैरों को इसी तरह रिपीट करें. आप 30 सेकेंड से लेकर एक मिनट तक ये योगासन कर सकते हैं. इससे आपको कई समस्याओं से राहत मिलेगा. 

ये भी पढ़ें-  Sperm Quality: स्पर्म क्वालिटी बढ़ाने के लिए इन चीजों का करें सेवन और इन चीजों से रहें दूर

ये भी पढ़ें-  क्या है शारीरिक संबंध बनाने का सही समय? सर्वे में हुआ खुलासा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

health tips health tips in hindi yoga daily health tips amazing health tips periods do and do not do during periods Yoga for periods cramp
      
Advertisment