Vitamin B12: शरीर में नहीं होगी विटामिन बी12 की कमी, बस रोजाना पिएं इन ड्राई फ्रूट्स का पानी

Vitamin B12: शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने से कई तरह की परेशानियां होती हैं. इनमें कमज़ोरी, थकान, मानसिक विकार और सिरदर्द जैसी समस्याएं शामिल हैं. आइए जानते हैं शरीर में बी12 विटामिन की कमी को कैसे दूर करें.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
शरीर के लिए घातक है Vitamin B12 की कमी, गलत आदतें कर सकती हैं बीमार, इन बातों का रखें खास ख्याल

Vitamin B12: शरीर के लिए विटामिन बी12 बेहद जरूरी पोषक तत्व माना जाता है. इसका इस्तेमाल तंत्रिका तंत्र, रक्त कोशिकाओं और डीएनए के निर्माण में होता है. विटामिन बी12 की कमी से शरीर में कई तरह के दुष्प्रभाव हो सकते हैं. इनमें कमज़ोरी, थकान, मानसिक विकार और सिरदर्द जैसी समस्याएं शामिल हैं. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक शरीर में विटामिन बी12 की कमी से बचने के लिए कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए. विटामिन बी12 मुख्य रूप से नॉनवेज में पाया जाता है. लेकिन अगर आप शाकाहारी हैं तो आप अपनी डाइट में ड्राई फ्रूट्स शामिल कर सकते हैं. हर रोज ड्राई फ्रूट्स का पानी पीने से शरीर में बी12 विटामिन की कमी नहीं होती है.

Advertisment

इन ड्राई फ्रूट्स का पिएं पानी

इसके के लिए बादाम, काजू, किशमिश, अखरोट और अंजीर को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें. सुबह खाली पेट इन ड्राई फ्रूट्स का पानी पीने से शरीर में विटामिन बी12 की कमी पूरी नहीं होती है. आइए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप...

1. सबसे पहले ड्राई फ्रूट्स को रात भर एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें.

2. फिर सुबह जब उठें तो इन भिगोए हुए ड्राई फ्रूट्स को पानी से निकाल लें.

3. अब पानी को गुनगुना करके पिएं और आप चाहें, तो इसमें एक चम्मच शहद भी मिला सकते हैं.

Baba Ramdev Tips: सेहत के लिए बेस्ट है लहसुन, बाबा रामदेव ने बताया सही खाने का तरीका

ड्राई फ्रूट्स का पानी पीने के फायदे

ड्राई फ्रूट्स में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है. इसमें मौजूद शुगर के कारण यह शरीर में तुरंत ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम करता है. त्वचा से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में भी ड्राई फ्रूट्स का सेवन फायदेमंद माना जाता है.

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Vegetarian sources of vitamin B12 vitamin B12 deficiency vitamin b12 deficiency and back pain Vitamin B12 Deficiency Causes How To Get Vitamin B12 Naturally foods for vitamin B12 in Hindi five signs of deficiency of vitamin B12 Excess Vitamin B12 side effects deficiency vitamin B12 deficiency of vitamin B12 causes of vitamin B12 deficiency Vitamin B12
      
Advertisment