Health Tips: बदलते मौसम में रोजाना करें ये योगासन, दूर हो जाएंगी कई समस्याएं

Health Tips: अगर आप भी बदलते मौसम में बार बार बीमार पड़ते हैं, तो आपको अपने खानपान और जीवनशैली में कुछ बदलाव करने चाहिए. ऐसे में आप बीमारियों से बचने के लिए आप रोजाना योगासन भी कर सकते हैं.

Health Tips: अगर आप भी बदलते मौसम में बार बार बीमार पड़ते हैं, तो आपको अपने खानपान और जीवनशैली में कुछ बदलाव करने चाहिए. ऐसे में आप बीमारियों से बचने के लिए आप रोजाना योगासन भी कर सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
््

Best Yoga For Health

Health Tips: बदलते मौसम में अक्सर लोग बार-बार बीमार पड़ते हैं? जिसका मुख्य कारण इम्यूनिटी कमजोर होना होता है, जिससे वायरल और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. बीमारियों से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना जरूरी है. जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है उन्हें खांसी, जुकाम और संक्रमण आसानी से नहीं होता है. ऐसे में अगर आप भी इस बदलते मौसम में बार-बार बीमार पड़ते हैं, तो इसके लिए आपको अपने खानपान और जीवनशैली में कुछ बदलाव करने चाहिए. बदलते मौसम में बीमारियों से बचने के लिए आप रोजाना योगासन कर सकते हैं, जो आपकी इम्यूनिटी को बढ़ा सकता है...

Advertisment

सूर्य नमस्कार

नियमित सूर्य नमस्कार करने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है और ऊर्जा का स्तर भी बढ़ाता है. सूर्य नमस्कार करने से ब्लड शुगर लेवल बेहतर होता है, पाचन तंत्र मजबूत होता है और शरीर लचीला बनता है. इसके अलावा यह तनाव को कम करने और दिमाग को शांत करने में भी मदद करता है.

भुजंगासन

भुजंगासन छाती और फेफड़ों को फैलाने में मदद करता है. यह आसन हड्डियों को मजबूत बनाता है और पेट की कार्यप्रणाली को सक्रिय करता है. भुजंगासन को रोजाना करने से श्वसन तंत्र मजबूत होता है और शरीर में ऊर्जा की कमी नही होती है.

वृक्षासन

फोकस बढ़ाने के लिए वृक्षासन सर्वोत्तम आसन है. यह आसन पैरों और टखनों को मजबूत बनाता है और मन को शांत करता है. ऋतु परिवर्तन के दौरान शरीर को स्थिर रखने और मानसिक स्थिरता प्राप्त करने के लिए यह आसन बहुत चमत्कारी है. 

Health Tips: बदलते मौसम में खांसी-जुकाम से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Benefits Of Moringa: पुरुषों के इन बीमारियों को दूर करने में कारगर हो सकता है मोरिंगा, ये हैं इसके फायदें

त्रिकोणासन

त्रिकोणासन शरीर के किनारों को खोलता है और रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है. यह आसन पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है. इसके अलावा यह आसन शक्ति, कमर और कमर को मजबूत बनाता है और शरीर में रक्त संचार को बेहतर बनाता है.

अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें

Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है

health news latest health news latest health news in hindi health news hindi yoga asanas to reduce anxiety best yoga asanas child yoga asana yoga asana stress yoga asanas Best yoga asanas for increasing height benefits of yoga asanas effective yoga asanas
      
Advertisment