Cavity Home Remedies: दांतों को कैविटी और दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये 4 घरेलू उपाय

Cavity Home Remedies: दांतों में कैविटी की समस्या होने पर दांतों में तेज दर्द होने लगता है जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
aa

Cavity Home Remedies

Cavity Home Remedies: दांतों में कैविटी की समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है. इसलिए इससे बचने के लिए ओरल हेल्थ पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है. दांतों में कैविटी ज्यादातर छोटे बच्चों में होती है क्योंकि कभी-कभी वे अपने दांतों को सही तरीके से ब्रश नहीं करते हैं और अधिक मिठाई भी खाते हैं. इससे दांतों में कैविटी और मसूड़ों में सूजन की समस्याएं होने लगती हैं. कैविटी होने पर दांतों में अचानक तेज दर्द होने लगता है और कई बार घरेलू दवाएं भी नहीं मिल पाती हैं, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे जो दांतों की कैविटी को कम करने और दर्द से राहत दिलाने में काफी कारगर हैं...

Advertisment

नमक पानी से कुल्ला करना

दांतों की गंदगी और दर्द से राहत पाने का सबसे आसान तरीका है पानी में नमक मिलाकर कुल्ला करना. इससे दांतों की दर्द और सूजन कम हो जाती है. ये न केवल दांत दर्द बल्कि कैविटी से भी राहत दिलाते हैं, इसलिए इस प्रक्रिया को रोजाना किया जाता जा सकता है.

लहसुन

मुंह के बैक्टीरिया के लिए लहसुन एक बेहतरीन सामग्री हो सकता है. ऐसे में लहसुन को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और फिर इसे कैविटी से प्रभावित दांतों पर लगाएं. इसके अलावा आप लहसुन की कलियां भी चबा सकते हैं. इससे आपको बहुत फायदा होगा.

लौंग का तेल

लौंग का तेल दांत दर्द, मसूड़ों की सूजन और कैविटी को कम करने के लिए बहुत अच्छा है. इसमें एनाल्जेसिक और कैंसर रोधी गुण पाए जाते हैं. जो दांत दर्द और कैविटी को कम करने में मदद करते हैं. इसके लिए लौंग के तेल में रुई को रगड़कर प्रभावित दांत के नीचे दबाएं.

रात में सोन से पहले शरीर के इस जगह पर लगाएं घी, होंगे ये फायदे

ऑयल पुलिंग करें

दांत दर्द और कैविटी को कम करने के लिए ऑयल पुलिंग करना भी एक बढ़िया नुस्खा है. इसके लिए नारियल तेल एक चम्मच लें और इसे अपने मुंह में इस तरह रखें कि दांत अच्छे से फैल जाएं. फिर 20 मिनट के बाद कुल्ला कर लें.

अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें

Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health news health news hindi Anti Cavity Toothpaste cavity ke gharelu upay tooth cavity filler what is milk bottle cavity tooth cavity filling cavity home remedies Cavity in Teeth Oral Health Coconut Oil and Clove Oil for Cavity
      
Advertisment