Health Tips: हाथ-पैर सुन्न होना इन बीमारियों का हो सकता है संकेत, ऐसे करें बचाव

Health Tips: अगर बार बार हाथ और पैरों का सुन्न हो रहे हैं, तो यह किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है. जिससे नींद में परेशानी और आराम कम हो जाता है. आइए जानते हैं शरीर में बार-बार सुन्नपन होने के पीछे के वजह के बारे में.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

Health Tips: सोते समय हाथ और पैरों का सुन्न होना एक आम समस्या है जिससे बहुत से लोग पीड़ित हैं. यह स्थिति कुछ समय के लिए हो सकती है, लेकिन अगर यह बार-बार हो तो यह किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है. जब हाथ-पैर सुन्न हो जाते हैं तो इंसान को झुनझुनी, चुभन या जलन महसूस होती है, जिससे नींद में आने में परेशानी होती है और आराम कम हो जाता है. लंबे समय तक एक ही स्थिति में सोना भी डायबिटीज, विटामिन की कमी या तंत्रिका तंत्र संबंधी समस्याएं भी प्रमुख कारणों में से एक है. आइए जानते हैं शरीर में बार-बार सुन्नपन क्यों होता है...

Advertisment


एक ही पोजीशन में सोना

अगर आप लंबे समय तक एक ही पोजीशन में सोते हैं. तो इससे आपकी नसों पर दबाव पड़ सकता है. जिससे हाथ और पैर सुन्न हो सकते हैं. जब आप अपने हाथों को सिर के नीचे रखकर सोते हैं, तो इससे रक्त संचार में रुकावट हो सकती है. पैरों को मोड़कर या किसी भारी वस्तु के नीचे रखकर भी उन पर दबाव डाला जा सकता है। अगर आपका तकिया और गद्दा सही नहीं है तो इसका असर गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर पड़ सकता है, जिससे हाथ-पैर सुन्न भी हो सकते हैं.

नसों का दबाव

1. नसों पर दबाव आपके सामान्य कार्य को प्रभावित कर सकता है, जिससे आपके शरीर में झुनझुनी और सुन्नता हो सकती है.

2. कार्पल टनल सिंड्रोम यानी हाथ और उंगलियों में सुन्नता तब होता है जब कलाई में नसों पर दबाव पड़ता है, जिससे उंगलियां सुन्न हो जाती हैं.

3. साइटिक नर्व कम्प्रेशन (साइटिका) अगर शरीर के रीढ़ की हड्डी से निकलने वाली साइटिक नर्व पर को प्रभावित करता है, तो इससे पैरों में सुन्नपन हो सकता है.

Health Tips: बदलते मौसम में खांसी-जुकाम से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Benefits Of Moringa: पुरुषों के इन बीमारियों को दूर करने में कारगर हो सकता है मोरिंगा, ये हैं इसके फायदें

ऐसे करें बचाव

लंबे समय तक एक ही स्थिति में सोना या बैठे रहने से बचें. शरीर को तनाव मुक्त रखने के लिए रोजाना व्यायाम करें. ऐसे में अगर फिर भी ये समस्या बनी रहती है तो डॉक्टर से सलाह लें.

अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें

Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है

Finger Numbness Causes exercise for numbness latest health news Massaging for Numbness home remedies for numbness in hands and fingers how to cure numbness in hand and feet numbness in hands Numbness in hands and feet health news health news hindi How to relieve numbness in fingers
      
Advertisment