Health News: अक्सर लोगों को ऐसा महसूस होता है कि उनके हार्ट में पेन हो रहा है, तो उन्हें समझ झाना चाहिए कि ये मामूली पेन नहीं है. ये हार्ट अटैक का पेन है और कई बार डॉक्टर तक पहुंचने तक उनको काफी टाइम लगता है. वहीं डॉक्टर नरेश त्रेहन ने बताया है कि ऐसे में आपको क्या करना चाहिए. डॉक्टर ने बताया कि हर एक शख्स के लिए सेम सरकमस्ट्ससेस नहीं होता. उन्होंने बताया कि इसके लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही है. जैसे पुलिस वाले हैं फायर डिपार्टमेंट वाले हैं रोटरी क्लब्स हैं जो भी संस्थाएं हैं उनको ये ट्रेनिंग दे रहे हैं.
बेसिक लाइफ
अगर आपको या आपके आसपास किसी को कोई कोलैप्स होता है या हार्ट अटैक हो रहा है और उनका ब्लड प्रेशर वगैरह गिर रहा है तो उसको कैसे रिवाइव किया जाए जब तक के प्रोफेशनल एंबुलेंस वगैरह ना आ जाए. डॉक्टर ने बताया कि अगर पेशेंट ऐसे ही पड़ा हुआ है तो 5 मिनट में ही उनके ब्रेन को इररिवर्सिबल डैमेज होना शुरू हो जाएगा. हर हॉस्पिटल में बेसिक लाइफ बचाने का साधन दिया जा रहा है. जिसमें ट्रेन होने में लगता है. दूसरा अगर जो ब्लड प्रेशर ठीक है चेस्ट पेन हो रही है जिसको पता है ऑलरेडी तो वो दवाइयों को हम ये टीवी पे नहीं बताना चाहते क्योंकि किसी ने गलती से ले ली और कोलैप्स हो गया.
पेशेंट को एग्जामिन करके दवाइयां
दवाइयां तो है बट उसको एक पेशेंट को एग्जामिन करके फिर बताया जा सकता है कि उनके क्या-क्या प्रॉब्लम्स हैं और उनको अगर जो सेफ्टी चाहिए तो ये कर सकते हैं क्योंकि अगर जो ब्लड प्रेशर लो है और किसी ने दवाई खा ली तो वो कोलैप्स ही हो जाएगा तो वो भी ठीक नहीं है. वहीं कई लोगों के सवाल होता है कि इंटरनेट से देखकर मेडिसिन ले लेते हैं वो कितना घातक हो सकता है इसके कितने साइड इफेक्ट हो सकते हैं देखो ये बहुत खतरे वाली बात इसलिए है.
ये भी पढ़ें- क्या आपको भी सुनाई देती हैं डरावनी आवाजें, जानिए कितना खतरनाक है
ये भी पढ़ें- Relationship में आते ही क्यों मोटी हो जाती हैं लड़कियां, जानिए इसके पीछे की वजह
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.