/newsnation/media/media_files/2025/07/19/falling-sick-2025-07-19-08-20-36.jpg)
falling sick Photograph: (Freepik)
जब भी हम बार-बार बीमार पड़ते हैं तो हम दवाई लेकर उसे इग्नोर कर देते हैं. लेकिन बार-बार होने वाले इन्फेक्शन या वो बुखार जो जाने का नाम ही नहीं लेता सिर्फ बदलते मौसम की देन नहीं बल्कि किसी गहरी समस्या का इशारा भी हो सकते हैं . जिन्हें हम हल्के में ले लेते हैं और इग्नोर कर देते हैं. अक्सर हम बदलते मौसम या नॉर्मल कमजोरी को इसका कारण मानकर टाल देते हैं, लेकिन कभी-कभी ये लक्षण हमारे शरीर में चल रही किसी बड़ी परेशानी, जैसे कि कैंसर की ओर इशारा कर सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते है.
इम्यून सिस्टम
इम्यून सिस्टम यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता हमें बीमारियों से लड़ने में मदद करती है, लेकिन कुछ खास तरह के कैंसर, जैसे ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर), लिंफोमा (लसीका प्रणाली का कैंसर), और मल्टीपल मायलोमा (प्लाज्मा सेल्स का कैंसर), सीधे तौर पर हमारी इम्युनिटी को प्रभावित करते हैं. जिससे की हमारी इम्युनिटी कमजोर हो जाती है.
दिखते हैं ये लक्षण
इम्युनिटी कमजोर होने पर व्यक्ति को बार-बार बुखार, सांस से जुड़े इन्फेक्शन्स (जैसे खांसी, जुकाम, ब्रोंकाइटिस) या ऐसे घाव जो आसानी से ठीक न हों, जैसी समस्याएं हो सकती हैं. कुछ ठोस ट्यूमर भी, जब एडवांस स्टेज में पहुंच जाते हैं, जो बोन मैरो के काम को बाधित कर सकते हैं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर सकते हैं.
4 से ज्यादा गंभीर इन्फेक्शन
अगर आपको साल में चार या उससे ज्यादा बार ऐसे इन्फेक्शन होते हैं जो गंभीर हों और आपकी दिनचर्या को प्रभावित करें.
इलाज में मुश्किल या बार-बार होने वाले इन्फेक्शन. ऐसे इन्फेक्शन जिनका इलाज मुश्किल हो या जो ठीक होने के बाद बहुत जल्दी-जल्दी लौट आते हों.
लगातार बुखार
बिना किसी साफ कारण के लंबे समय तक बुखार रहना.
रात में पसीना
रात को सोते समय बहुत ज्यादा पसीना आना, जिससे कपड़े भीग जाएं.
वजन घटना
बिना किसी डाइट या प्रयास के शरीर का वजन तेजी से कम होना.
ये भी पढे़ं-सुबह की ये आदतें आपको बना देंगी बूढ़ा और बीमार, क्या आप करते हैं ये काम
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.