Diabetes Symptoms: पुरुषों के शरीर में डायबिटीज बढ़ने पर दिखते हैं ये संकेत, बीमारी होने से पहले कराएं जांच

Diabetes Symptoms: डायबिटीज के कारण पुरुषों में आंखें, किडनी, स्किन में कई तरह का समस्याएं हो सकती हैं, जिसमें इरेक्टाइल डिसफंक्शन और मूत्र संबंधी कई अन्य समस्याएं हैं. आइए जानते हैं डायबिटीज की वजह से शरीर में दिखने वाले लक्षण क्या-क्या हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
््

Diabetes Symptoms

Diabetes Symptoms: मौजूदा समय में डायबिटीज की समस्या आम हो गई है. ब्लड शुगर से जूझ रहे लोगों में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं, जिसमें हार्ट डिजीज होने की संभावना भी हो सकती है. इसके अलावा ब्लड शुगर की वजह से आंखें, किडनी, स्किन और शरीर के अन्य अंग भी प्रभावित हो सकते हैं. इसके अलावा डायबिटीज के कारण पुरुषों में कई तरह का समस्याएं हो सकती हैं, जिसमें इरेक्टाइल डिसफंक्शन और मूत्र संबंधी कई अन्य समस्याएं हैं. आइए जानते हैं डायबिटीज की वजह से शरीर में दिखने वाले लक्षण क्या-क्या हैं...

Advertisment

ये हैं पुरुषों में डायबिटीज के संकेत-

इरेक्टाइल डिसफंक्शन

शुगर के कारण पुरुषों को इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या हो सकती है. इसके लक्षणों में कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें न केवल निम्न ब्लड शुगर, बल्कि गुर्दे की बीमारी, तंत्रिका तंत्र की स्थितियां, मोटापा आदि शामिल हैं. ऐसे में आपको लंबे समय तक नजरअंदाज करने से बचना चाहिए.

यूरिन संबंधी समस्याएं

डायबिटीज के कारण पुरुषों में मूत्र से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें ओवरऑक्सिक ब्लैडर (बार-बार पेशाब आना), मूत्र रुकना, बार-बार पेशाब आना, यूरिन संक्रमण जैसे लक्षण शामिल हैं. इस स्थिति को लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

टेस्टोरोन हार्मोन कम होना

पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्तर कम होना डायबिटीज का कारण हो सकता है. इससे शारीरिक संरचना में गड़बड़ी, डिप्रेशन, थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं. अगर आपको ऐसे संकेत दिखें तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

रात में सोन से पहले शरीर के इस जगह पर लगाएं घी, होंगे ये फायदे

ब्लड प्रेशर बढ़ना

शुगर से जूझ रहे पुरुषों में हाई ब्लड प्रेशर से जुड़ी परेशानी हो सकती है. अगर ऐसी समस्या हो तो इसे ज्यादा समय तक नजरअंदाज न करें और तुरंत अपना इलाज शुरू करें, नहीं तो स्थिति गंभीर हो सकती है.

अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें

Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है

type 1 diabetes symptoms Cure diabetes with Yoga type 2 diabetes symptoms diabetes diabetes after breakup control diabetes controls diabetes Diabetes Alert diabetes and herbs diabetes symptoms diabetes symptoms in hindi
      
Advertisment