किडनी से लेकर प्रोस्टेट तक कई रोगों में है ये लाभकारी, आचार्य बालकृष्ण ने बताए इसके औषधीय गुण

Acharya Balkrishna Tips: ये फल अत्यंत पौष्टिक होते हैं. यह शरीर की कमजोरी दूर करने के साथ-साथ कामशक्ति बढ़ाने में भी मदद करते हैं. आयरन, कैल्शियम और फाइबर से भरपूर खजूर शरीर को मजबूती देता है

Acharya Balkrishna Tips: ये फल अत्यंत पौष्टिक होते हैं. यह शरीर की कमजोरी दूर करने के साथ-साथ कामशक्ति बढ़ाने में भी मदद करते हैं. आयरन, कैल्शियम और फाइबर से भरपूर खजूर शरीर को मजबूती देता है

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Acharya Balkrishna told khajur advantage

Acharya Balkrishna Photograph: (Social)

Acharya Balkrishna Tips: खजूर न केवल स्वादिष्ट फल है, बल्कि इसके पत्तों, फल और बीजों में भी अनेक औषधीय गुण छिपे हैं. आयुर्वेद में खजूर को शरीर को बल, ऊर्जा और पोषण देने वाला फल माना गया है. खासकर किडनी, पेशाब संबंधी परेशानियों और बच्चों के रात्रि में बिस्तर गीला करने की समस्या में यह अत्यंत लाभकारी सिद्ध होता है.

Advertisment

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

विशेषज्ञों के अनुसार खजूर की पत्तियों को कूटकर उसका रस निकाला जाए तो यह किडनी की कमजोरी, मूत्र की रुकावट और संक्रमण जैसी समस्याओं में उपयोगी साबित हो सकता है. यह शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में भी सहायक होता है. इसका नियमित सेवन किडनी की कार्यक्षमता को बेहतर करता है.

खजूर के फल अत्यंत पौष्टिक होते हैं. यह शरीर की कमजोरी दूर करने के साथ-साथ कामशक्ति बढ़ाने में भी मदद करते हैं. आयरन, कैल्शियम और फाइबर से भरपूर खजूर शरीर को मजबूती देता है और पाचन तंत्र को भी दुरुस्त करता है.

बिस्तर गीला करने की आदत भी करता है दूर

बच्चों में बिस्तर गीला करने की आदत को दूर करने के लिए एक खास घरेलू नुस्खा बेहद असरकारी है. रात में सोने से पहले दूध में दो-तीन खजूर उबालकर बच्चों को पिलाने से यह समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो जाती है. इसी तरह खजूर और भूने हुए काले तिल को मिलाकर गुड़ के साथ लड्डू तैयार किया जाए तो यह भी बच्चों की पेशाब संबंधी समस्याओं को खत्म करता है.

प्रोस्टेट की परेशानी में भी है कारगर

यह लाभ केवल बच्चों के लिए ही नहीं, बुजुर्गों के लिए भी हैं. विशेष रूप से वे लोग जिन्हें प्रोस्टेट की परेशानी की वजह से बार-बार पेशाब करने जाना पड़ता है, उनके लिए भी खजूर एक असरदार उपाय हो सकता है. हालांकि, यह ध्यान देना आवश्यक है कि खजूर की तासीर गर्म होती है. इसलिए पित्त बढ़ने की समस्या वाले लोगों को इसका सीमित मात्रा में सेवन करना चाहिए. वायु विकार, जोड़ों के दर्द और आर्थराइटिस जैसे रोगों में भी खजूर लाभदायक माना गया है.

खजूर एक संपूर्ण औषधीय वृक्ष है. इसके फल, पत्ते और बीज सभी किसी न किसी रूप में शरीर के लिए गुणकारी हैं. यदि सही मात्रा में और सही तरीके से इसका सेवन किया जाए, तो यह कई शारीरिक परेशानियों का सरल और सस्ता समाधान बन सकता है.

यह भी पढ़ें: Acharya Balkrishna Tips: टिटनेस के इंजेक्शन से डरते हैं, तो आचार्य बालकृष्ण की इन टिप्स को फॉलो करें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health tips lifestyle News In Hindi Patanjali Patanjali Ayurveda Patanjali MD Acharya Balkrishna amazing health tips kidney KIDNEY DISEASES Kidney diseases treatment Acharya Balkrishna Tips
      
Advertisment