New Update
/newsnation/media/media_files/7OkvhzvocGLDHdHqoK3h.jpg)
Viral Fever (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक सर्वे के मुताबिक करीब 25 पर्सेंट घरों में कम से कम एक शख्स बीमार है. जबकि 13 प्रतिशत घरों में दो से तीन लोग बीमार पड़े हैं. मरीजों की संख्या एक चौथाई तक बढ़ गई है.
Viral Fever (Social Media)
Viral fever: बदलते मौसम का असर सीधा लोगों की सेहत पर पड़ता है. इन दिनों दिल्ली-NCR के 38% लोग खांसी-जुकाम और वायरल फीवर की चपेट में हैं. यहां सीजनल फीवर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में हुए एक सर्वे के मुताबिक करीब 25 पर्सेंट घरों में कम से कम एक शख्स बीमार है. जबकि 13 प्रतिशत घरों में दो से तीन लोग बीमार पड़े हैं. चिकित्सकों ने गले में खराश, बुखार, सर्दी या खांसी जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत इलाज कराने की सलाह दी है.
यह सर्वे लोकल सर्किल्स ने दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में रहने वाले लोगों पर किया है. इसमें करीब 13,988 लोगों से प्रतिक्रियाएं ली गईं. जिसमें 63 पर्सेंट पुरुष और 37 पर्सेंट महिलाएं शामिल हुईं. सर्वे के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 4 में से 1 घर में एक या अधिक व्यक्ति वायरल या कोविड जैसे लक्षणों से पीड़ित हैं. इसके अलावा मच्छर जनित बीमारियों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है.
इन दिनों दिल्ली के अस्पतालों में वायरल संक्रमण की वजह से तेज बुखार, बदन दर्द और खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या एक चौथाई तक बढ़ गई है. मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि ओपीडी में आने वाले 30 से 40 फीसदी तक रोगी बुखार और वायरल जैसे लक्षणों के साथ आ रहे हैं. वहीं, इमरजेंसी में भी मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. मौसम में बदलाव के चलते पिछले कुछ दिन में वायरल, संक्रमण के साथ डेंगू के मरीज बढ़े हैं. ऐसे में लोगों को डरने के बजाय सतर्क रहने की जरूरत है.
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बीते शुक्रवार को 24 घंटे डेंगू के 15 संदिग्ध मरीज अस्पताल आए थे. इनमें से 12 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में जुलाई से अब तक डेंगू के कुल 95 मरीज रीज भर्ती हो चुके हैं. इस दौरान एक डेंगू मरीज की अस्पताल में मौत हो गई थी.
दिल्ली के लोग इन दिनों बलगम वाली खांसी से भी परेशान हैं. मरीजों का वायरल बुखार ठीक होने के चार-पांच दिन बाद भी तेज खांसी व हल्का बुखार रह जाता है. बलगम वाली खांसी ठीक होने में ज्यादा समय ले रही है. एम्स के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर के मुताबिक, सर्दी या फ्लू जैसे वायरस के बाद भी खांसी बनी रह सकती है. इसे पोस्ट वायरल खांसी कहते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: दवाएं बेअसर..! करोड़ों मौतें होने की आशंका, न्यूमोनिया, टायफाइड में काम नहीं कर रहे एंटीबायोटिक