/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/19/coronavirus-2-87.jpg)
Coronavirus News (Social Media)
Coronavirus News: इन दिनों दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों में कोरोना वायरस (कोविड 19) की लहर चल रही है. सिंगापुर, चीन, थाईलैंड और हांगकांग जैसे देशों में इस वायरस का अचानक प्रकोप देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सिंगापुर में पिछले साल कोरोना के मामलों में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जबकि 03 मई से अब तक कुल 14,200 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और एशिया में इन मामलों में तेजी से वृद्धि ने कोविड की एक नई लहर के आगमन का संकेत दिया है. आइए इस लेख में जानते हैं कोरोना वायरस के बारे में विस्तार से...
इन देशों में बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज
एक रिपोर्ट के मुताबिक हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना ने एक बार फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि दोनों ही देशों में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी होने की भी बात कही जा रही है. इन दोनों ही मामलों में देश के अस्पतालों में भर्ती कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बता दे हांगकांग में कोरोना के मामले और इससे होने वाली मौतें एक साल में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. 03 मई वाले वीकेंड में कोरोना वायरस से हांगकांग में 31 मौतें हुईं.
कोरोना का कहर एक बार फिर एशिया में फैले करोना से सबको डरा दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं इस बीमारी की चपेट में आने से बचने के लिए आपको कि बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान
How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम
कोरोना वायरस से कैसे करें बचाव
-कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिए भीड़ में मास्क पहनें और खांसी या सर्दी होने पर तुरंत डाक्टर से संपर्क करें.
-लोगों को बार-बार साबुन से हाथ धोना चाहिए.
-खांसते या छींकते समय आपको अपना मुंह और नाक टिशू पेपर या रूमाल से ढकना चाहिए.
-जिस टिशू पेपर को उपयोग किया जा रहा है उसे खुले में गलती से भी नहीं फेंकना चाहिए.
Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.