पेशाब में झाग या बुलबुले दिखना इस गंभीर बीमारी का लक्षण, यूरिन का रंग देखकर करें पहचान

Bubbles in urine: अगर आपके पेशाब में लगातार झाग या बार-बार बुलबुले दिखाई दे रहे हैं तो इसे इग्नोर मत कीजिए. यह खतरनाक बीमारी के लक्षण या संकेत हो सकते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
bubbles in urine

bubbles in urine

Bubbles in urine: यूरिन देखकर हम कई बीमरियों को खुद से पता लगा सकते हैं. बशर्ते हमें उसके बारे में सही और पूरी जानकारी होनी चाहिए. अगर आपके पेशाब में लगातार झाग या बार-बार बुलबुले दिखाई दे रहे हैं तो इसे इग्नोर मत कीजिए. यह खतरनाक बीमारी के लक्षण या संकेत हो सकते हैं. कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट सुनील अग्रवाल ने बताया कि पेशाब में अगर कभी-कभी झाग या बुलबुले (bubbles in urine)दिखते हैं तो ये सामान्य है. लेकिन अगर ऐसा लगातार या बार-बार हो रहा है तो यह किसी हेल्थ प्रॉब्लम का संकेत है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

यूरिन का कलर देखकर ऐसे करें पहचान

यूरोलॉजिस्ट ने बताया कि यूरिन का कलर या स्मैल हेल्थ के बारे में बहुत कुछ बताती है. जैसे अगर आपका यूरिन का कलर लाइट येलो है तो यह इस बात का संकेत है कि आपके शरीर में पानी की कमी है. वहीं यूनिर का कलर गाढ़ा पीला होना डिहाइड्रेशन को दर्शाता है. यूरिन का कलर लाल या बहुत ज्यादा पीला होना किसी बीमारी का लक्षण है. 

स्वस्थ मनुष्य को कितना यूरिन डिस्चार्ज करना चाहिए ?

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक किसी भी स्वस्थ मनुष्य को रोजाना लगभग 1.5 से 2 लीटर यूरिन डिस्चार्ज होना ही चाहिए. इससे कम यूरिन डिस्चार्ज होना बीमार होने का संकेत है. 

यूरिन में झाग या बुलबुले दिखना किस बीमारी के संकेत?

 प्रोटीन्यूरिया (proteinuria) की वजह से 

यूरोलॉजिस्ट ने बताया कि यूरिन में लगातार झाग या बुलबुले दिखना प्रोटीन्यूरिया (proteinuria) की वजह से हो सकता है. यह तब होता है जब किसी इंसान के किडनी में दिक्कत होती है. ऐसा होने पर यूरिन में ज्यादा प्रोटीन डिस्चार्ज होता है. 

मूत्र मार्ग संक्रमण (Urinary Tract Infection)

यूरोलॉजिस्ट ने बताया कि यूरिन में लगातार झाग या बुलबुले दिखना मूत्र मार्ग संक्रमण (Urinary Tract Infection) की वजह से भी होता है. या फिर एनल फिस्टुला (anal fistula) की वजह से भी ऐसा होता है. 

डायबिटीज

जिन लोगों को डायबिटीज होती है उनकी यूरिन में भी झाग या बुलबुले दिखाई दे सकते हैं. क्योंकि ऐसा होने पर शरीर में ग्लूकोज और प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती है. 

डॉक्टर को कब दिखाएं?

बार-बार पेशाब में बुलबुले दिखायी देने पर डरे नहीं. कुछ  और संकेत दिखने पर डॉक्टर से परामर्श करें. जैसे यूरिन में झाग के साथ सूजन या थकान होने पर डॉक्टर के पास जाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें:सफेद दाग को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें? स्किन से Vitiligo के हटाने का देसी उपाय

anal fistula kidney problems how to identify disease by looking color of urine bubbles in urine UTI
      
Advertisment