Causes of bleeding Gums: ब्रश के दौरान मसूड़ों से बार-बार खून आना इन बीमारियों का है संकेत

Causes of bleeding Gums: रोजाना सुबह उठते ही ब्रश करना हमारी जीवनशैली का अहम हिस्सा है. लेकिन कई बार ब्रश करने के दौरान दांतो से खून निकलने लगता है. जिसे लोग छोटी समस्या समझकर अनदेखा कर देते हैं.

Causes of bleeding Gums: रोजाना सुबह उठते ही ब्रश करना हमारी जीवनशैली का अहम हिस्सा है. लेकिन कई बार ब्रश करने के दौरान दांतो से खून निकलने लगता है. जिसे लोग छोटी समस्या समझकर अनदेखा कर देते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
fff

Causes of bleeding Gums (Social Media)

Causes of bleeding Gums: ब्रश करना हमारी जीवनशैली का अहम हिस्सा है. सुबह उठते ही सबसे पहले हम ब्रश करते है. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि ब्रश करने के दौरान दांतो से खून निकलने लगता है. दांतो से खून निकलता देख किसी का भी मन डर जाता है. ऐसे में लोग इसे छोटी-मोटी समस्या समझकर अनदेखा कर देते हैं. लेकिन यह अनदेखा करने कभी- कभी गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं ब्रश करने के दौरान दांतों से खून आने के वजह के बारे में...

Advertisment

 

दांतों पर जमा प्लाक और बैक्टीरिया के कारण

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक मसूड़ों से खून आना मसूड़े की सूजन की समस्या के कारण हो सकता है. इस स्थिति में मसूड़े सूज जाते हैं और संक्रमित हो जाते हैं, जो दांतों पर जमा प्लाक और बैक्टीरिया के कारण होता है. इसके शुरुआती लक्षण हल्की जलन, सूजन और ब्रश करते समय खून आना है.अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो यह काफी गंभीर बीमारी हो सकता है. यहां तक ​​कि इससे दांत भी गिर सकते हैं.

शरीर में विटामिन की कमी

कई बार शरीर में विटामिन की कमी से मसूड़ों से खून आने लगते हैं. विटामिन सी और विटामिन के इसके लिए जिम्मेदार होते हैं. शरीर में विटामिन सी की कमी से स्कर्वी नामक बीमारी हो सकती है, जिसमें मसूड़े खराब हो जाते हैं और उनमें से बार-बार खून निकलता है. इसलिए ऐसी स्थिति में अपने डाइट में बदलाव कर विटामिन की कमी की पूरी करनी चाहिए.

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

हार्मोनल बदलाव के कारण

खास तौर पर महिलाओं में प्रेग्नेंसी और पीरियड्स के दौरान हार्मोनल बदलने से मसूड़ों में सूजन और खून बहने की समस्या हो जाती है. इस दौरान मसूड़ों सेंसिटिव हो जाते हैं जिससे ब्रश करते समय खून निकलने लगता है.

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Home Remedies To Stop Bleeding Gums get rid of bleeding gums bleeding gums bleeding gums treatment how to stop bleeding gums treat bleeding gums at home Bleeding gums home remedy home remedies for bleeding gums
      
Advertisment