Height Growth Tips: वर्तमान समय में हर कोई चाहता है कि उसकी हाइट लंबी हो और आकर्षक हो. कई लोग अपनी कम हाइट को लेकर काफी परेशान रहते हैं. एक अच्छी हाइट न सिर्फ अट्रैक्टिव दिखती है बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है. हाइट बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के तरीके अपनाते हैं, जैसे कि एक्सरसाइज, डाइट और सप्लीमेंट्स इत्यादि. लेकिन क्या आपको पता हैं कि कुछ योगासन भी लंबाई बढ़ाने में बेहद मददगार हो सकते हैं? आइए जानते हैं उन योगासन के बारे में...
ताड़ासन
ताड़ासन सबसे असरदार आसन है. यह शरीर को सही मुद्रा में लाने और लंबाई बढ़ाने में मदद करता है. इस आसन को करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं और दोनों दोस्तों को इसमें शामिल करें. हाथों को सिर के ऊपर ले जाएं और शरीर को ऊपर की ओर खींचें. इस दौरान पैरों की उंगलियों पर खड़े होने की कोशिश करें. इस स्थिति में 20-30 सेकंड तक रहें और फिर सामान्य स्थिति में आ जाएं.
भुजंगासन
भुजंगासन करने से रीढ़ की हड्डी का लचीलापन और लंबाई बढ़ती है. इस आसन को करने के लिए पेट के बल लेट जाएं और अपने हाथों को पास की जगह पर रखें. अब सांस लेते हुए छाती को ऊपर उठाएं और शरीर का वजन उठाएं. सिर को पीछे की ओर झुकाएं और कुछ सेकंड तक इसी स्थिति में रहें. इससे पीठ की मांसपेशियां मजबूत और शरीर का पोश्चर सुधरता है.
वृक्षासन
वृक्षासन शरीर को संतुलित करने और लंबाई बढ़ाने में मदद करता है. इस आसन को करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं और दाएं पैर को बाएं पैर के पंजों पर रखें. अपने हाथों को छाती के सामने नमस्ते मुद्रा में रखें और संतुलन बनाए रखें. इस स्थिति में 30 सेकंड तक रहें और फिर पैरों को छोटा कर लें.
रात में सोन से पहले शरीर के इस जगह पर लगाएं घी, होंगे ये फायदे
सर्वांगासन
सर्वांगासन करना शरीर और लंबाई बढ़ाने में काफी फायदेमंद है. इस आसन को करने के लिए पृथ्वी के बल से आगे बढ़ें और धीरे-धीरे ऊपर की ओर देखें. हाथों से कमर को सहारा दें और शरीर को सीधा ऊपर की ओर खींचें. इस स्थिति में 30 सेकंड से 1 मिनट तक रहें.
अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें
Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.