Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव ने बताया नपुंसकता समेत इन बीमारियों का कारगर इलाज

Baba Ramdev Tips : बाबा रामदेव ने संतान न होने के गम से जूझ रहे लोगों को उम्मीद की किरण दिखाई है. उन्होंने पीपल के पत्ते को बांझपन के लिए बहुत शक्तिशाली औषधि बताया हैं.

Baba Ramdev Tips : बाबा रामदेव ने संतान न होने के गम से जूझ रहे लोगों को उम्मीद की किरण दिखाई है. उन्होंने पीपल के पत्ते को बांझपन के लिए बहुत शक्तिशाली औषधि बताया हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
ेे

Baba Ramdev Tips (Social Media)

Baba Ramdev Tips: शरीर में मौजूद किडनी किसी फिल्टर से कम नहीं है, ये शरीर से ज्यादातर गंदगी को बाहर निकालकर हमें कई तरह की बीमारियों से बचाती हैं. अगर किडनी में कोई दिक्कत हो जाए तो खून को साफ करना मुश्किल हो जाता है.ऐसे में अगर आपकी किडनी में कोई समस्या है या क्रेटिनिन बढ़ा हुआ है तो योग गुरु बाबा रामदेव ने इसके लिए एक बेहतरीन उपाय बताया है. उनका मानना है कि एक खास पत्ता किडनी के दिक्कतों के लिए किसी औषधि से कम नहीं है. आइए जानते हैं उस खास पत्ते के बारे में...

Advertisment

ये हैं पीपल के पत्तों के फायदे-

बाबा रामदेव के अनुसार पीपल के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल जैसे कई गुण पाए जाते हैं. इनमें मौजूद टैनिन, फाइकोसाइनिन और फाइटोकेमिकल्स शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. ऐसे में अगर आप 10 पीपल के पत्ते और 10 से 20 नीम के पत्तों का रस पिएंगे तो आपकी किडनी की कार्यप्रणाली में सुधार आएगा, क्रिएटिनिन 8 से बढ़कर 18 बढ़ा हुआ था, उनका भी सामान्य हो जाएगा. 

फर्टिलिटी में मददगार

बाबा रामदेव ने संतान न होने के गम से जूझ रहे लोगों को भी उम्मीद की किरण दिखाई है. उन्होंने कहा कि पीपल के पत्ते बांझपन के लिए बहुत शक्तिशाली हैं, इस पेड़ की जड़ें भी नपुंसकता के लिए एक बेहतरीन औषधि हैं.

श्वास संबंधी समस्याओं में राहत दिलाता है

अगर आप ब्रोंकाइटिस या खांसी जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो पीपल के पत्तों का पानी पीना काफी फायदेमंद हो सकता है. यह फेफड़ों को साफ रखता है और श्वसन तंत्र को मजबूत करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

ये भी पढ़ें: How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

त्वचा को निखारना में मददगार

पीपल के पौधे में एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल जैसे कई गुण पाए जाते हैं. इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा में चमक आती है और कील-मुंहासे जैसे प्रभाव दूर होते हैं.

ये भी पढ़ें: Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

ये भी पढ़ें: Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

BABA RAMDEV fertility Baba Ramdev Ayurveda boost male fertility Fertility Rate Fertility test antifertility Fertility treatments baba ramdev health tips baba ramdev tips Causes of infertility
      
Advertisment