Baba Ramdev Tips: इन दो पत्तों से साफ करें किडनी से जुड़ी बीमारियां, बाबा रामदेव ने बताए नुस्खे

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव शरीर की परेशानियों से राहत पाने के लिए अक्सर नुस्खे शेयर करते रहते हैं. किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो कि शरीर में खून को साफ करने में मदद करता है.

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव शरीर की परेशानियों से राहत पाने के लिए अक्सर नुस्खे शेयर करते रहते हैं. किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो कि शरीर में खून को साफ करने में मदद करता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बाबा रामदेव

बाबा रामदेव Photograph: (Social Media)

Baba Ramdev Tips: शरीर की गंदगी निकालने के लिए किडनी का स्वस्थ और मजबूत होना जरूरी है. किडनी सेम के आकार के अंग हैं जो रीढ़ की हड्डी के दोनों ओर पसलियों के ठीक नीचे होते हैं. किडनी का काम खून से तरल पदार्थ निकालने और उनको फिल्टर करना होता है. किडनी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने का संतुलन बनाए रखने और हार्मोन जारी करके रेड ब्लड सेल्स को का सपोर्ट करने में भी मदद करती हैं.

Advertisment

नीम और पीपल के फायदे

नीम में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. नीम के पत्ते खून को साफ करते हैं और किडनी पर से टॉक्सिन्स का भार कम करते हैं. किडनी में सूजन और जलन को शांत करने में मदद करता है. किडनी में होने वाले बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन को रोकता है. पीपल हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करके किडनी पर दबाव कम करता है. पेशाब में संक्रमण को रोकता है और मूत्र प्रणाली को स्वस्थ रखता है. स्वामी रामदेव के मुताबिक, नीम और पीपल के पत्तों का सेवन करने से कई स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से राहत मिलती है. इन दोनों पत्तों के औषधीय गुणों से ना केवल किडनी स्वस्थ रहती है, बल्कि शरीर से टॉक्सिन्स भी आसानी से फ्लश आउट हो जाते हैं. 

कैसे बनाएं

स्वामी रामदेव के मुताबिक, किडनी की समस्या से राहत पाने के लिए दो पत्तों नीम और पीपल को फायदेमंद बताया है. इसके बाद गोखरू, पलाश, अपामार्ग, पत्थरचट्टा, कासनी के पत्ते और पुनर्नवा लेना होगा. यह सभी चीजें आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां हैं. इसे बनाने के लिए आपको इन सभी पत्तों और जड़ी बूटियों को पीसकर इनका जूस बनाना है.

इस्तेमाल कैसे करें 

इन सभी जड़ी बूटियों का जो जूस बनाया है. उसे नियमित रूप से सुबह के समय में लें, ऐसा करने से स्वास्थ्य को कई फायदे मिलेंगे. हालांकि, अगर आप किसी अन्य तरह की समस्या से परेशान हो हैं, तो ध्यान रखें कि इसे खाने के बाद आपको किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हो रही. अगर इसके सेवन के बाद किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो इससे परहेज करें और डॉक्टर से सलाह लें.

ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Tips: 2 मिनट में होगा पेट साफ, खुद बाबा रामदेव करते हैं इस चीज का सेवन

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

 

health tips hindi health tips Patanjali Patanjali Ayurveda BABA RAMDEV kidney disease Baba Ramdev Ayurveda Ramdev kidney disease treatment Baba Ramdev allopathy Baba Ramdev ke Achook Upay Kidney diseases treatment baba ramdev tips benefits of pipal and neem leaves
      
Advertisment