Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव ने बताए शहतूत खाने के फायदे, कब्ज जैसी दिक्कतों से मिलेगा समाधान

Baba Ramdev Tips: गर्मी में ज्यादातर लोगों ने शहतूत जरूर खाए होंगे. यह खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है उतना ही फायदेमंद भी होता है. वहीं बाबा रामदेव ने इसके तमाम फायदे बताएं है और इन्हें आसपास लगाने के लिए भी कहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Baba Ramdev Tips

Baba Ramdev Tips Photograph: (Social Media)

Baba Ramdev Tips: खून की कमी, कब्ज और शरीर की गर्मी ये ऐसी बीमारियां है. जिनसे ज्यादातर लोग प्रभावित है. वहीं बाबा रामदेव की हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें उन्होंने खुद पेड़ पर चढ़कर शहतूत तोड़े है और इसके फायदे भी बताएं है और लोगों को इसे लगाने की भी सलाह दी है और कहा कि इसकी ज्यादा देखभाल भी नहीं करनी होती है. बाबा रामदेव ने बताया कि 100 ग्राम शहतूत खाकर आप अपनी दिक्कतों से छुटकारा पा सकते हैं. 

Advertisment

इस तरीके से खाएं शहतूत 

बाबा रामदेव ने इस फल के गुण बताएं हैं और साथ में उन लोगों के बारे में भी बताया हैं. जिन्हें इसका सेवन करना चाहिए. बाबा रामदेव ने बताया कि शहतूत को कई तरीकों से खा सकते हैं. सबसे पहला और आसान तरीका इसे कच्चा खाना है. कई लोग इसे सुखाकर किशमिश की तरह खाते हैं. आप इससे जैम, जेली और चटनी बनाकर भी खा सकते हैं.

पेट होगा साफ

शहतूत खाने से कब्ज दूर हो सकती है. यह समस्या धीरे-धीरे बनती है और दिखने में आम लगती है. लेकिन इसकी वजह से आपको बवासीर, फिशर जैसी खतरनाक दिक्कतों का खतरा ज्यादा हो सकता है.

गर्मी के लिए बेस्ट

गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और इस साल पहले से ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में शहतूत खाकर इसके खतरों से बचा जा सकता है. यह हाइड्रेट करने और शरीर के अंदर की गर्मी शांत करने में मदद करता है.

एनीमिया 

अगर स्किन, आंख, नाखून पीले पड़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि शरीर ढंग से खून नहीं बना पा रहा है. यह एनीमिया कहलाता है और थकान-कमजोरी की वजह बनता है. खून की कमी के लिए शहतूत का फल खाना चाहिए.

इन बातों का रखें ध्यान

शहतूत खाते हुए एक सावधानी रखनी चाहिए. बाबा रामदेव ने बताया कि जिनका हाजमा कमजोर हैं, वो इस फल को ज्यादा खाने से बचें. क्योंकि इसे ज्यादा खाने से दस्त लग सकते हैं और तबीयत खराब हो सकती है.

ये भी पढ़ें- ब्रश करने के साथ करें ये जरूरी काम, नहीं तो हो सकती हैं ये दिक्कतें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

 

health tips hindi health tips Patanjali Patanjali Ayurveda BABA RAMDEV Baba Ramdev allopathy Baba Ramdev Ayurveda Baba Ramdev ke Achook Upay baba ramdev health tips Yog Guru Baba Ramdev Constipation constipation cure constipation home remedies constipation instant relief constipation relief Tips constipation remedy constipation tips
      
Advertisment