बाबा रामदेव ने बताया बवासीर का रामबाण घरेलू नुस्खा, सिर्फ इतने दिन में हो जाएगा ठीक...

Baba Ramdev Tips: बवासीर एक गंभीर बीमारी है, जो बेहद कष्टदायक होती है. बवासीर होने से रोगी को उठना-बैठना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी खूनी या बादी बवासीर की समस्या से परेशान हैं तो एक बार बाबा रामदेव का यह घरेलू नुस्खा जरूर आजमाएं.

Baba Ramdev Tips: बवासीर एक गंभीर बीमारी है, जो बेहद कष्टदायक होती है. बवासीर होने से रोगी को उठना-बैठना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी खूनी या बादी बवासीर की समस्या से परेशान हैं तो एक बार बाबा रामदेव का यह घरेलू नुस्खा जरूर आजमाएं.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
ो

Baba Ramdev Tips

Baba Ramdev Tips: खराब जीवनशैली और खान-पान के कारण हम बीमार हो जाते हैं. खराब खान-पान सबसे पहले पाचन संबंधी समस्याएं पैदा करने लगती हैं, जो आगे चलकर बवासीर में बदल जाती हैं. बवासीर एक गंभीर बीमारी है, जो बेहद  कष्टदायक होती है. बवासीर होने से रोगी को उठना-बैठना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी खूनी या बादी बवासीर की समस्या से परेशान हैं तो एक बार बाबा रामदेव का यह घरेलू नुस्खा जरूर आजमाएं. बाबा रामदेव का कहना है कि इस उपाय से बवासीर कुछ ही दिन में ठीक हो जाएगी.

Advertisment

बवासीर क्या होता है
बवासीर को पाइल्स भी कहा जाता है, बवासीर गुदा या मलाशय के आसपास की नसों में सूजन के कारण होता है. इसके लक्षणों में कब्ज, तनाव, वजन बढ़ना और गर्भावस्था के साथ-साथ बुढ़ापे और मोटापे में नलिकाओं में सूजन के दौरान शौच करने के लिए जोर लगाना शामिल है. 

बाबा रामदेव के घरेलू नुस्खे-

गिलास पानी उबालकर ठंडा करके नींबू निचोड़कर पीएं
प्रसिद्ध योग गुरु और आयुर्वेदिक बाबा रामदेव का कहना है कि बवासीर की समस्या से राहत पाने के लिए आपको एक गिलास पानी अच्छे से उबालकर ठंडा करके आधा नींबू उसमें निचोड़कर पीना है. लेकिन ध्यान रहे अगर आप दूध का पीएं तो दूध सिर्फ शुद्ध और गाय का ही होना चाहिए क्योंकि भैंस का दूध गर्म होता है, इसे पीने से आपकी समस्या बढ़ा सकती है.

केले के साथ कपूर को मिलाकर खाएं
बाबा रामदेव का कहना है कि बवासीर की समस्या से राहत पाने के लिए आपको एक पका हुआ केला लेना होगा. इस केले के साथ देसी कपूर को मिलाकर पूरा खाना होगा. इसे खाने के लिए आपको केले को टुकड़ों में काटना होगा, ध्यान रहे देशी कपूर होना चाहिए क्योंकि बाहरी कपूर में केमिकल वाला कपूर हानिकारक हो सकता है.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
BABA RAMDEV Yaga Guru Baba Ramdev Baba Ramdev Ayurveda Baba Ramdev allopathy Baba Ramdev Dispute baba ramdev health tips
Advertisment