खराब किडनी को फिर से चला सकता है ये एक पत्ता, बाबा रामदेव ने बताएं इसके अनोखे नुस्खे

Baba Ramdev Health Tips: इन दिनों लोगों का खानपान और लाइफस्टाइल काफी ज्यादा खराब हो रहा है. जिसकी वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Baba Ramdev Health Tips: इन दिनों लोगों का खानपान और लाइफस्टाइल काफी ज्यादा खराब हो रहा है. जिसकी वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बाबा रामदेव

बाबा रामदेव टिप्स Photograph: (Social Media and Freepik)

Baba Ramdev Health Tips: अगर किडनी खराब हो जाए तो खून की सफाई होने में काफी दिक्कत होती है. शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स कम हो सकते हैं और गर्मी का मौसम काफी तकलीफ दे सकता है. वहीं किडनी को हेल्दी बनाने के लिए बाबा रामदेव ने कुछ बेहतरीन उपाय बताए है. वहीं कई लोग किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं. शराब की लत, पर्याप्त पानी नहीं पीना, अत्यधिक पोटैशियम लेना और पथरी की वजह से यह समस्या बढ़ती जा रही है. वहीं अगर आपकी किडनी खराब हो गई है, तो आप बाबा रामदेव की ये हेल्थ टिप्स फॉलो कर सकते हैं. 

Advertisment

वीडियो में बताए उपाय

बाबा रामदेव ने वीडियो में बताया कि यह उपाय करने से कई लोगों को फायदा मिला है. उनका किडनी फंक्शन पहले से बेहतर हो गया. आपको 10 पीपल के पत्ते और 10 नीम के पत्तों का रस निकालकर पीना है.योग गुरु के मुताबिक पीपल और नीम के पत्ते कच्चे खाए जा सकते हैं. इसके लिए आपको घिसने या पीसने की जरूरत नहीं है. अगर आप पीपल, शीशम, नीम, बेल और एलोवेरा के पत्ते खाते हैं तो प्रचंड गर्मी के अंदर भी ठंडक मिलेगी.

इनफर्टिलिटी के लिए बेस्ट 

आजकल कपल्स में इनफर्टिलिटी बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से उनके बीच मनमुटाव, उदासी और चिंता भी देखने को मिलती है. रामदेव ने पीपल को इनफर्टिलिटी के लिए जबरदस्त बताया है. ऐसे लोगों को पीपल की जटा का इस्तेमाल करना चाहिए.

ये भी पढे़ं- केवल 7 दिनों में दूर होगी मर्दों की वो वाली कमजोरी, आचार्य बालकृष्ण ने बताए अनोखे नुस्खे

हिंदू धर्म में मान्यता 

हिन्दू धर्म में पीपल की पूजा करते हैं. हमारे ऋषि मुनियों ने पीपल और बड़ के नीचे बैठकर ही योग से सिद्धियां प्राप्त की हैं. इसलिए इन पेड़ों का वातावरण काफी शुद्ध और सकारात्मक माना जाता है. इससे शरीर, इन्द्रियां, प्राण, मन, चेतना, ऊर्जा में सुधार आता है.

ये भी पढे़ं- Colon Cancer का खतरा क्यों युवाओं में बढ़ रहा है? जिसके कारण विभु राघव ने कहा दुनिया को अलविदा

ये भी पढे़ं- शरीर की जरूरत होता है शारिरिक संबंध, इसलिए जज्बात नहीं रोक पाते लोग

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

Patanjali Patanjali Ayurveda BABA RAMDEV Baba Ramdev Ayurveda kidney diet for kidney disease food for kidney Baba Ramdev ke Achook Upay yoga guru baba ramdev baba ramdev health tips baba ramdev tips Patanjali Ayurvedic Medicines
      
Advertisment