Colon Cancer का खतरा क्यों युवाओं में बढ़ रहा है? जिसके कारण विभु राघव ने कहा दुनिया को अलविदा

टीवी के मशहूर एक्टर विभु राघव (Actor Vibhu Raghave) का कोलन कैंसर से निधन हो गया है. एक्टर ने 37 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. 

टीवी के मशहूर एक्टर विभु राघव (Actor Vibhu Raghave) का कोलन कैंसर से निधन हो गया है. एक्टर ने 37 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. 

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Colon Cancer- विभु राघव

Colon Cancer- विभु राघव Photograph: (Social Media and Freepik)

मंगलवार की सुबह टीवी जगत के लिए काफी परेशानियों से भरी रही है. टीवी शो निशा और उसके कजिन्स से मशहूर हुए एक्टर विभु राघव (Vibhu Raghave colon cancer) का निधन हो गया है. उन्होंने 37 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर का कोलन कैंसर से निधन हो गया. वे फोर्थ स्टेज के कोलन कैंसर से जूझ रहे थे. कोलन कैंसर इस बीमारी का एक गंभीर प्रकार है जो इन दिनों युवाओं से तेजी से बढ़ रहा है. यह इन दिनों युवाओं में काफी ज्यादा फैल रही है. 

Advertisment

2 जून को दुनिया को कहा अलविदा 

विभु राघव ने फोर्थ स्टेज के कोलन कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 2 जून को उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा दिया. उनका इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. कोलन कैंसर (colon cancer in young adults) इस गंभीर बीमारी का एक खतरनाक प्रकार है, जो इन दिनों युवाओं में तेजी से फैल रहा है. वहीं इस बीमारी की सही जानकारी युवाओं को नहीं है. आइए आपको इस बीमारी के बारे में बताते है. 

क्या है कोलन कैंसर?

कोलन या कोलोरेक्टल कैंसर आपकी बड़ी आंत (कोलन) में शुरू होता है. कोलन एक लंबी नली है, जो पचने वाले भोजन को आपके मलाशय तक और आपके शरीर से बाहर ले जाने में मदद करती है. इसकी शुरुआत अक्सर छोटे, नॉन-कैंसरस गांठों या लंप्स के रूप में होती है, जिन्हें पॉलीप्स कहा जाता है. ये पॉलीप्स समय के साथ धीरे-धीरे कैंसर में बदल सकते हैं. आमतौर पर कोलन पॉलिप में कैंसर बनने में लगभग 10 साल का समय लगता है. अगर समय रहते इसकी पहचान और सही इलाज न किया जाए, तो यह कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों भी फैल सकता है.

क्या है इसके लक्षण

उल्टी

पेट में दर्द

पेट फूलना

बिना वजह वजन कम होना

थकान और सांस फूलना

आपके मल (पूप) पर या उसमें खून आना

आपकी मल त्याग की आदतों में लगातार बदलाव

युवाओं में क्यों बढ़ रहा है खतरा 

फैमिली हिस्ट्री

अगर आपके परिवार में कभी कोलन कैंसर का इतिहास रहा है, तो आपको कोलन कैंसर होने की काफी ज्यादा संभावना होती है.

इनएक्टिव लाइफस्टाइल

इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल काफी बदल चुकी है. इसकी वजह से लोग फिजिकली एक्टिव नहीं रह पाते. ऐसे में कम शारीरिक गतिविधि और लंबे समय तक बैठे रहने से भी इसका खतरा बढ़ सकता है.

गलत खानपान

आजकल लोगों की डाइट में भी काफी बदलाव होने लगा है. एक्सपर्ट्स की मानें तो प्रोसेस्ड फूड्स, लो फाइबर डाइट और रेड मीट ज्यादा खाना इस कैंसर के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.

गट हेल्थ और मोटापा

कुछ डॉक्टरों का मानना ​​है कि आंत के बैक्टीरिया में बदलाव और तेजी से बढ़ते मोटापे की भी इस कैंसर में भूमिका हो सकती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health news health tips colon cancer causes and risk factors colon cancer colon cancer signs and symptoms colon cancer signs amazing health tips vibhu raghave Vibhu Raghave Death Vibhu Raghave cancer
      
Advertisment