Baba Ramdev Health Tips: आंखों को लंबी उम्र तक स्वस्थ रखने और चश्मा हटाने के लिए अपनाएं बाबा रामदेव के ये उपाय

Baba Ramdev Health Tips: आज के इस आधुनिक युग में हर उम्र के लोग आंखें में परेशानी होने कारण चश्मा पहने हुए नजर आते हैं. ऐसे में बाबा रामदेव ने आंखों को लंबी उम्र तक हेल्दी रखने के कुछ उपायों के बारे में बताए हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
dd

Baba Ramdev Health Tips

Baba Ramdev Health Tips: आज के समय में हर उम्र के लोग आंखों में समस्या होने का कारण चश्मा पहने हुए नजर आते हैं. बच्चों की आंखें बहुत कम उम्र में ही खराब हो रही हैं और उन्हें चश्मा लगाना पड़ रहा है. यह समस्या लगातार गंभीर दर से बढ़ रही है.जैसे-जैसे डिजिटल का चलन बढ़ रहा है, आंखों की रोशनी को होने वाला खतरा भी बढ़ रहा है. ऐसे में योगगुरु बाबा रामदेव ने आंखों को लंबी उम्र तक हेल्दी रखने के और चश्मे से छुटकारा पाने के कुछ आसान उपायों के बारे में बताया है, आइए जानते हैं आंखों से जुड़े उपायों के बारे में...

Advertisment

नियमित प्राणायाम करें

बाबा रामदेव का कहना है कि आंखों को हेल्दी रखने के लिए रोजाना प्राणायाम करना चाहिए. प्राणायाम करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है। अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका और कपालभाति प्राणायाम आंखों की नसों को सक्रिय करते हैं. नियमित 15 से 20 मिनट तक ये प्राणायाम करने से चश्मे की निर्भरता कम हो सकती है.

आंवला और त्रिफला का सेवन करें

आंवला और त्रिफला का सेवन आंखों की रोशनी को तेज करने में मददगार होता है. बाबा रामदेव के अनुसार त्रिफला और आंवला जैसी हर्बल औषधियां आंखों के स्वास्थ्य के लिए बेहद चमत्कारी हैं. आंवला में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, जो रेटिना को पोषण देता है.

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

इन चीजों को भी शामिल करें

बाबा रामदेव का मानना ​​है कि आंखों के स्वास्थ्य का संबंध सिर्फ योग और आयुर्वेद से ही नहीं है, बल्कि संतुलित जीवनशैली से भी जुड़ी होती है. ऐसे में आपको हरी पत्तेदार सब्जियां, गाजर, दाल, मूंगफली और अलसी जैसी चीजों को अपने डाइट में शामिल करना चाहिए ये आंखों के लिए बहुत अच्छी होती हैं. साथ ही, कम से कम 7-8 घंटे सोने से आंखों की थकान और तनाव कम होता है. इसके अलावा  मोबाइल, लैपटॉप और टीवी स्क्रीन को देखने से आंखों की रोशनी खराब हो सकती है.

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

summer eye care tips in english summer eye care tips Natural eye care tips monsoon eye care tips eye care tips for children Eye Care Tips in Monsoon Eye care tips Patanjali Ayurved Patanjali Baba Ramdev Ayurveda BABA RAMDEV baba ramdev tips baba ramdev health tips
      
Advertisment