Ayushmann Khurrana की पत्नी को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, पढ़ें कितने दिनों में दोबारा अटैक कर सकती है ये बीमारी

Tahira Kashyap Breast Cancer: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो गई हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि 7 साल बाद उनका ब्रेस्ट कैंसर फिर से लौट आया है.

Tahira Kashyap Breast Cancer: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो गई हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि 7 साल बाद उनका ब्रेस्ट कैंसर फिर से लौट आया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Tahira Kashyap Breast Cancer

Tahira Kashyap Breast Cancer Photograph: (Social Media)

Tahira Kashyap Breast Cancer:  फेमस फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि 7 साल बाद वह दोबारा ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हो गई हैं. उन्हें साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. उस समय इलाज और सर्जरी के बाद वह कैंसर से फ्री हो गई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा- “सात साल की तकलीफ और इरिटेशन या रेगुलर चेकअप की पावर, मैंने दूसरे ऑप्शन को चुना और लोगों को भी यही सलाह देती हूं कि रेगुलर मैमोग्राम्स करवाते रहें. मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है.” उनके पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि 7 साल के बाद ताहिरा फिर से कैंसर की चपेट में आ गई हैं. 

Advertisment

ब्रेस्ट कैंसर की पहचान

ब्रेस्ट के आसपास गांठ जैसा महसूस होना,
निप्पल के रंग में बदलाव नजर आना, 
ब्रेस्ट की त्वचा में गड्ढे, सिकुड़न, लालिमा दिखाई देना,
बगल के लिम्फ नोड्स में सूजन होना
ब्रेस्ट के आसपास दर्द होना.

कितनी बार हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर

ब्रेस्ट कैंसर इलाज के बाद मरीजों को दोबारा हो सकता है. हालांकि एक व्यक्ति को कितनी बार ब्रैस्ट कैंसर हो सकता है, इस बारे में फिलहाल कोई रिसर्च सामने नहीं आई है. यह जरूरी नहीं है कि अगर आपको एक बार ब्रेस्ट कैंसर हुआ है, तो दोबारा भी हो. कई मरीज एक बार इलाज के बाद लंबी और हेल्दी लाइफ जीते हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि कई बार यह कैंसर का वापिस आना कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है. कैंसर का स्टेज कौन सा था, टाइप कौन सा था, क्या इलाज पूरी तरह से हुआ था या नहीं और कहीं कोई दवाई बीच में तो नहीं छोड़ दी गई थी, कैंसर के लौटने की संभावना इन सभी चीजों पर निर्भर करती है. कई बार यह जेनेटिक कारणों से अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण भी वापिस आ सकता है.

इलाज के बाद कैसे वापस आता है

कई बार कीमोथेरेपी के समय कुछ सेल्स बच जाते हैं, जो पूरी तरह खत्म नहीं हो पाते हैं और ये सेल्स कैंसर को जन्म देते हैं. कैंसर ठीक होने के बाद भी रेगुलर स्क्रीनिंग और डॉक्टर की दी गई दवाइयों को सही समय और बताई गई अवधि तक सेवन बहुत जरूरी है. ब्रेस्ट कैंसर का एक बार इलाज होने के बाद यह फिर से अटैक कर सकता है. कई रिसर्च में बताया गया है कि ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के कुछ महीनों या सालों बाद यह फिर से अटैक कर सकता है. हालांकि, सभी मामलों में ऐसा हो, यह जरूरी नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Eye Care Tips: गर्मियों में आंखों का खास ख्याल रखने के लिए इन चीजों का करें सेवन, नहीं होगी आंखों में समस्या

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

cancer breast cancer Breast cancer early symptoms breast cancer diagnosis breast cancer symptoms breast cancer ke lakshan breast cancer causes Tahira Kashyap breast cancer signs Ayushmann Khurrana and Tahira Kashyap breast cancer care Breast cancer patients Breast Cancer Symptoms And Precautions Tahira Kashyap Breast Cancer
      
Advertisment