/newsnation/media/media_files/2025/08/18/lipstick-2025-08-18-17-23-51.jpg)
lipstick
लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा होता है. वहीं लिपस्टिक लगाने का शौक हर महिला को होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ना चाहते हुए भी कितनी महिलाएं कई किलो लिपस्टिक खा जाती हैं. उनको लगता है कि अगर लिपस्टिक अंदर भी चली जाए तो क्या ही फर्क पड़ता है. वहीं आज हम आपको लिपस्टिक के अंदर के कुछ ऐसे केमिकल्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें आपको खरीदते टाइम उसके पैकेजिंग पर ध्यान देना चाहिए.
इन चीजों पर दें ध्यान
अगर आपकी लिपस्टिक की पैकेजिंग पर “Methyl Paraben” या “Propyl Paraben” लिखा है, तो इसका इस्तेमाल आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. इन दोनों केमिकल्स को प्रिज़र्वेटिव के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये शरीर में हार्मोनल असंतुलन पैदा कर सकते हैं. लिपस्टिक में इस्तेमाल होने वाले पैराबेन्स और BPA (Bisphenol A) जैसे केमिकल्स हार्मोन सिस्टम को बिगाड़ सकते हैं.
हो सकती है ये दिक्कत
ये शरीर में एस्ट्रोजन की तरह असर डालते हैं, जिससे पीरियड्स लेट होना, थकान या अन्य समस्याएं बढ़ सकती हैं. इसलिए उन्होंने कहा है कि जिन लिपस्टिक पर ये दो शब्द लिखे हों, उन्हें तुरंत फेंक देना चाहिए. वहीं प्लास्टिक की पैकेजिंग जैसी चीजों में BPA (Bisphenol A) का यूज किया जाता है. इसकी जगह लेबल पर पैराबेन की फ्री चेक करें. इसलिए आप जब भी अगली बार लिपस्टिक खरीदें तो उसका लेबल ध्यान से पढ़े.
ये भी पढ़ें- सेहत का राज बताते हैं आपके नाखून, इन लक्षणों का ना करें इग्नोर
ये भी पढ़ें- बाबा रामदेव ने बताया तुलसी का सेवन करने का सही तरीका, कई बीमारियों के लिए फायदेमंद
होठों की देखभाल
रात में सोने से पहले लिप बाम या ओवरनाइट मास्क जरूर लगाएं.
हफ्ते में 1–2 बार होंठों का एक्सफोलिएशन करें ताकि ड्राईनेस और क्रैकिंग दूर हो.
दिन में बाहर निकलते समय SPF वाली लिपस्टिक या लिप बाम का इस्तेमाल करें ताकि धूप से पिगमेंटेशन न हो.
सस्ते या नकली कॉस्मेटिक्स खरीदने से बचें और हमेशा भरोसेमंद ब्रांड चुनें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.