गर्मियों में मोटापा तेजी से कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, थुलथुला पेट हो जाएगा अंदर

How To Lose Weight In Summer: अगर आप भी गर्मियों में वजन को तेजी से कम करना चाहते हैं. तो किचन में रखी इन चीजों से अपने शरीर की चर्बी को तेजी से घटा सकते हैं.

How To Lose Weight In Summer: अगर आप भी गर्मियों में वजन को तेजी से कम करना चाहते हैं. तो किचन में रखी इन चीजों से अपने शरीर की चर्बी को तेजी से घटा सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
aaa

How To Lose Weight In Summer

How To Lose Weight In Summer: गर्मियों का मौसम आते ही लोग अपने वजन को कम करना शुरू देते हैं. इसके लिए ज्यादातर लोग जिम, डाइट और कई तरह के उपाय अपनाते हैं. लेकिन आप बिना ज्यादा मेहनत के भी सिर्फ किचन में रखी कुछ चीजों से अपने शरीर की चर्बी को तेजी से घटा सकते हैं. आइए जानते हैं बिना ज्यादा मेहनत किए किचन में रखी किन चीजों से शरीर की चर्बी को कम किया जा सकता है.

दही में करें काला नमक और काली मिर्च का सेवन

Advertisment

गर्मियों में बिना ज्यादा मेहनत के शरीर की चर्बी कम करने के लिए दही में काला नमक और काली मिर्च मिलाकर खाने से शरीर की मेटाबॉलिज्म प्रक्रिया तेज हो जाती है, जिससे फैट बर्न होने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. दही में पाए जाने वाले प्रोटीन और प्रोबायोटिक्स के साथ जब काला नमक और काली मिर्च का मेल होता है, तो ये एक सुपर फैट-कटर कॉम्बिनेशन बन जाता है. 

ये हैं दही खाने के फायदे

दही एक उच्च प्रोटीन और प्रोबायोटिक्स वाला भोजन है, जो पाचन को मजबूत करने और चयापचय को बढ़ाने में मदद करता है. इसके सेवन से पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे असमय खाने की लालसा कम हो जाती है.

ये हैं काला नमक और काली मिर्च के फायदे

काले नमक में पाया जाने वाला तत्व शरीर को डिटॉक्सीफाई कर शरीर में पानी के संतुलन को बनाए रखता है. वहीं काली मिर्च में पाया जाने वाला पाइपरिन नामक तत्व वसा कोशिकाओं को तोड़ता है और फैट मेटाबॉलिज्म को तेज करता है. जिससे वजन तेजी से कम होता है.

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

ऐसे करें सेवन

दही में काला नमक और काली मिर्च मिलाकर सेवन करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी ताजा दही लें, उसमें एक चुटकी काला नमक और आधी काली मिर्च पाउडर मिला लें. इसे दो बार भोजन से पहले या सुबह खाली पेट खा लें. आप इसमें थोड़ा सा नींबू का रस भी मिला सकते हैं, जिससे इसका स्वाद और तासीर दोनों बढ़ जाती है.

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

curd benefits curd benefits for weight loss How To Weight Lose How To Weight Lose In A Month Without Exercise curd benefits for health
Advertisment