अब घर बैठे कैंसर की होगी पहचान, सेल्फी लेकर करें पता

कैंसर से दुनिया भर में कई लोग प्रभावित है. इसी को लेकर हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एआई टूल बनाया है, जो कि सिर्फ आपकी फोटो देखकर बता सकता है कि कैंसर से जंग में आपकी हालत कितनी मजबूत है.

कैंसर से दुनिया भर में कई लोग प्रभावित है. इसी को लेकर हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एआई टूल बनाया है, जो कि सिर्फ आपकी फोटो देखकर बता सकता है कि कैंसर से जंग में आपकी हालत कितनी मजबूत है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
AI selfie Cancer Diagnosis

AI selfie Cancer Diagnosis Photograph: (Freepik (AI))

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रोजाना नई-नई चीजों का आविष्कार कर रहा है.  हाल ही में उन्होंने हेल्थकेयर की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, अमेरिका के जनरल ब्रिघम के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा AI टूल बनाया है. जो कि सिर्फ आपके चेहरे की फोटो देखकर ना केवल आपकी बायोलॉजिकल एज का अनुमान लगा सकता है, बल्कि ये भी बता सकता है कि कैंसर से जंग में आपकी हालत कितनी मजबूत है. आइए आपको इस AI टूल का नाम बताते है. 

Advertisment

क्या है FaceAge? 

इस AI टूल का नाम है- FaceAge है. FaceAge को लगभग 59,000 हेल्दी लोगों की तस्वीरों से ट्रेन किया गया है. यह टूल आपके चेहरे की बनावट, त्वचा की स्थिति और झुर्रियों जैसे फीचर्स को स्कैन करके पता लगा सकता है कि शरीर अंदर से कितना बूढ़ा हो चुका है. 

स्टडी में हुआ खुलासा 

हाल ही में हुई स्टडी में 6000 से ज्यादा कैंसर मरीजों पर इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया. जिन मरीजों पर इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है उन मरीजों की बायोलॉजिकल एज उनकी असली उम्र से ज्यादा निकली, उनमें कैंसर से बचने की संभावना कम पाई गई. वहीं जिनकी बायोलॉजिकल एज कम थी, उनमें इलाज के बेहतर परिणाम देखने को मिले.

डॉ. ह्यूगो एर्ट्स का बयान 

बायोलॉजिकल एज हमारी लाइफस्टाइल, जेनेटिक्स पर निर्भर करती है. ये हमारी वास्तविक उम्र से ज्यादा या कम हो सकती है. डॉ. ह्यूगो एर्ट्स ने कहा, "हमारे अध्ययन ने अब पहली बार दिखाया है कि हम वास्तव में एआई का उपयोग करके सेल्फी को उम्र बढ़ने के वास्तविक बायोमार्कर स्रोत में बदल सकते हैं." उन्होंने कहा, "इसका प्रभाव बहुत बड़ा हो सकता है, क्योंकि अब हमारे पास एक ऐसा तरीका है जिससे हम किसी मरीज की स्वास्थ्य स्थिति पर लगातार आसानी से नजर रख सकते हैं और इससे हमें किसी बड़ी सर्जरी या अन्य उपचार के बाद मृत्यु या जटिलताओं के जोखिम का बेहतर अनुमान लगाने में मदद मिल सकती है." FaceAge की ये खोज कैंसर ट्रीटमेंट को और व्यक्तिगत, सटीक और असरदार बना रही है.

ये भी पढ़ें- मच्छर कैसे चूसते हैं आपका खून? 1 मिनट में इतना ब्लड चूस जाते हैं

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

 

health tips health tips in hindi Selfie liver health tips in hindi amazing health tips summer health tips in hindi Biological age AI selfie Face Age
      
Advertisment