Acidity Prevention Tips : सीने में जलन सहित ये होते हैं एसिडिटी के लक्षण, इन घरेलू उपायों से मिल सकता है आराम

Acidity Prevention Tips: अगर आपके सीने में जलन, खट्टी डकारें या पेट भारी लगता है तो यह एसिडिटी का संकेत हो सकता है. लेकिन कुछ आसान उपाय अपनाकर इससे आप राहत पा सकते हैं.

Acidity Prevention Tips: अगर आपके सीने में जलन, खट्टी डकारें या पेट भारी लगता है तो यह एसिडिटी का संकेत हो सकता है. लेकिन कुछ आसान उपाय अपनाकर इससे आप राहत पा सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ोो

Acidity Symptoms and Prevention Tips

Acidity Symptoms and Prevention Tips: अक्सर लोगों को सीने में जलन और हल्के दर्द की शिकायत रहती है. ऐसे में लोग परेशान हो जाते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है. लेकिन अगर आपके साथ ऐसी दिक्कत हो तो ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, यह एसिडिटी का कारण भी हो सकता है. अगर आपके सीने में जलन, खट्टी डकारें या पेट भारी लगता है तो यह एसिडिटी का संकेत हो सकता है. मौजूदा समय में खराब खानपान और जीवनशैली के कारण एसिडिटी बहुत आम हो गई है. ज्यादा मसालेदार खाना, चाय-कॉफी, तनाव और अनियमित दिनचर्या इसके प्रमुख वजह हैं.लेकिन कुछ आसान उपाय अपनाकर इससे आप राहत पा सकते हैं...

Advertisment


एसिडिटी से बचने के आसान तरीके

एसिडिटी से बचना है तो बेहद जरूरी हैं आपको ये आसान उपाय अपनाने, जिसमें अधिक मात्रा में खाना और तला-भुना खाना खाने से बचना चाहिए. खाने के तुरंत बाद सोने की तैयारी नहीं करनी चाहिए. खाना खाने के बाद कम से कम 1-2 घंटे तक बैठना चाहिए और हल्का टहलना चाहिए. इसके अलावा धूम्रपान और शराब से भी दूरी बनाए रखना चाहिए क्योंकि इससे भी एसिडिटी की समस्या हो सकती है.


एसिडिटी कम करने के लिए घरेलू उपाय अपनाएं

1. रोजाना गुनगुना पानी पीने से पेट को ठंडक मिलती है और एसिडिटी कम होती है.

2. बिना चीनी वाला ठंडा दूध पीने से एसिडिटी कम करने में मददगार होती है.

3. अजवाइन और काला नमक का सेवन पेट के लिए बहुत फायदेमंद और गैस से राहत दिलाने में मददगार है.

Health Tips: बदलते मौसम में खांसी-जुकाम से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Benefits Of Moringa: पुरुषों के इन बीमारियों को दूर करने में कारगर हो सकता है मोरिंगा, ये हैं इसके फायदें

4. केला हो या खीरा, ये दोनों ही स्वादिष्ट चीजें पेट को ठंडक पहुंचाने में मदद करती हैं और एसिडिटी कम करती हैं.

5. इसके अलावा सौंफ का सेवन करना पाचन को सुधारने और एसिडिटी से राहत पाने में मदद करता है.

अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें

Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है

How to cure acidity permanently acidity and gas acidity home remedies home remedies for acidity in hindi How to cure Acidity home remedies for gas and acidity Acidity Prevention Tips ayurvedic remedies for acidity problem home remedies for acidity Acidity Ayurvedic Upay acidity home remedis ayurvedic remedies for acidity Acidity Prevention acidity and gas problems ayurvedic tips for acidity Home Remedies for Hyper Acidity home remedies for acidity and gas problem
Advertisment