Acharya Balkrishna Tips: आचार्य बालकृष्ण से बताया सफेद बालों को काला करने का आसान तरीका

Acharya Balkrishna Tips: आजकल कम उम्र में ही लोगों को बाल झड़ना, सफेद होना जैसी कई समस्याओं का समाना करना पड़ रहा हैं. ऐसे में अगर आप भी बालों की इस समस्या से परेशान हैं तो आचार्य बालकृष्ण का ये आसान उपाय अपना सकते हैं.

Acharya Balkrishna Tips: आजकल कम उम्र में ही लोगों को बाल झड़ना, सफेद होना जैसी कई समस्याओं का समाना करना पड़ रहा हैं. ऐसे में अगर आप भी बालों की इस समस्या से परेशान हैं तो आचार्य बालकृष्ण का ये आसान उपाय अपना सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
dd

Acharya Balkrishna Tips (freepik)

Acharya Balkrishna Tips: मौजूदा समय में हर कोई चाहता है कि उसके बाल लंबे, घने, काले और मजबूत रहे. लेकिन आजकल की उनकी जीवनशैली इस ख्वाहिश के बीच बाधा बन जाती है. एक तरफ जहां काम का दबाव तो दूसरी तरफ बालों में केमिकल और धूल-मिट्टी के कारण कम उम्र में ही बाल झड़ने और सफेद होने लगते हैं.

Advertisment

ऐसे में अगर आप भी बालों की इस समस्या से परेशान हैं और सफेद बालों से मुक्त होना चाहते हैं तो आचार्य बालकृष्ण का ये आसान उपाय अपना सकते हैं. उन्होंने सफेद बालों को काला करने के लिए नुस्खा बताया है आइए जानते हैं...

एलोवेरा

आचार्य बालकृष्ण के अनुसार आप बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा का इस्तेमाल बालों से संबंधित कई परेशानियों को दूर करने में कारगर है. आइए आगे जानते हैं सफेद बालों को काला करने के लिए कैसे एलोवेरा का इस्तेमाल करें.

कैसे करें एलोवेरा इस्तेमाल-

- अगर आप अपने सफेद बालों को काला करना चाहते हैं तो बालों में एलोवेरा नियमित रूप लगाना फायदेमंद होता है.

- एलोवेरा जेल को दही या मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाएं. फिर इसे बालों पर लगाकर मसाज करें और बाल के जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छी तरह लगाएं.

- इस लेप को बालों में 30 मिनट लगा रहने दें और फिर साफ पानी से धो लें.

- इसके अलावा आचार्य बालकृष्ण एलोवेरा खाने की सलाह देते हैं. हर सुबह 15 से 50 ग्राम एलोवेरा का सेवन करें. इससे आपको बालों से जुड़े कई संभावित लाभ मिलेंगे, साथ ही आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी.

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

एलोवेरा के अन्य फायदे-

आचार्य बालकृष्ण के अनुसार, एलोवेरा जेल चेहरे पर होने वाले कील-मुंहासों को कम करता है, सनबर्न से राहत दिलाता है और त्वचा में चमक भी लाता है. यह सौंदर्य बढ़ाने वाला एलोवेरा जेल गठिया के दर्द से भी राहत दिला सकता है.

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Patanjali Patanjali Ayurveda Patanjali Ayurved Patanjali MD Acharya Balkrishna Acharya Balkrishna white hair home remedies for white hair How To Black My White Hair get rid of white hair How Reduce white Hair Food For white hair turning Black Acharya Balkrishna Tips
      
Advertisment