/newsnation/media/media_files/2025/04/17/640xwUcUAzAv5FdYuPJN.jpg)
Acharya Balkrishna Tips
Acharya Balkrishna Tips: आयुर्वेद में ऐसी कई औषधियां हैं, जो हमारे शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचा सकती हैं. इन औषधियों से हम कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं. आयुर्वेद में ऐसी ही एक औषधीय घास दूब है. इस घास में इतनी तरह के एंटीऑक्सिडेंट्स, खनिज और पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को बीमारियों से दूर रखते हैं. पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने दूब घास के कई फायदे बताए हैं आइए जानते हैं इसके बारे में...
पाचन की परेशानियों को दूर करता है
आचार्य के बालकृष्ण का कहना है कि दूब घास में एंटी-बैक्टीरियल और सूजन रोधी गुण होते हैं, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं. इस घास के रस का सेवन करने से गैस, कब्ज और एसिडिटी की समस्या से राहत मिलती है. रोजाना सुबह खाली पेट इसका जूस पीने से पेट भी साफ होता है. साथ ही इस घास का सेवन करने से एनीमिया से भी राहत मिलती है.
तनाव कम करने में मददगार
मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को भी डूबा घास का जूस पीना चाहिए. इस घास में ऐसे गुण होते हैं जो तनाव को कम करने में मदद करते हैं. जिन लोगों को सिरदर्द या हेपेटाइटिस जैसी समस्या है, उन्हें इसका सेवन करना चाहिए.
स्वप्नदोष की समस्या को दूर करता है
पुरुषों को अक्सर स्वप्नदोष की समस्या होती है, जो सही नहीं माना जाता है. ये समस्या ज्यादा होने से उनके शरीर के लिए हानिकारक होता है. स्वप्नदोष की समस्या में राहत पाने के लिए आपको दूबा का रस निकालकर रोजाना खाली पेट 2 से 4 चम्मच लेना फायदेमंद हो सकता है.
Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान
How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम
इसके अलावा दूब घास के अन्य भी फायदे है, जैसे कि शुगर लेवल को कंट्रोल करना, स्किन और बालों के लिए फायदेमंद, आंखों की रोशनी बढ़ाने में लाभदायक, मुंह के छाले दूर करने में मददगार.
Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.