Acharya Balkrishna Tips: आंतों की सफाई के लिए अपनाएं आचार्य बालकृष्ण के ये आसान टिप्स, पाचन को मिलेंगे कई फायदे

Acharya Balkrishna Tips: गलत खान-पान और जीवनशैली कारण हमारे पाचन का स्वास्थ्य खराब हो जाता है. ऐसे में आचार्य बालकृष्ण कुछ उपाय बताएं हैं जिनकी मदद से आप पेट की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.

Acharya Balkrishna Tips: गलत खान-पान और जीवनशैली कारण हमारे पाचन का स्वास्थ्य खराब हो जाता है. ऐसे में आचार्य बालकृष्ण कुछ उपाय बताएं हैं जिनकी मदद से आप पेट की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

Acharya Balkrishna Tips

Acharya Balkrishna Tips: खराब खान-पान और जीवनशैली की आदतें हमारे सेहत को खराब कर देती हैं. अगर हमारा पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है, तो इसका असर पूरे स्वास्थ्य पर पड़ता है. इससे आंतों में सूजन, गंदगी या संक्रमण होने से स्वास्थ्य बिगड़ जाता है. जिसके कारण हमारा स्वास्थ्य खराब हो जाता है. आंतों की सेहत खराब होना मतलब गट हेल्थ का बिगड़ना है. गट हेल्थ बिगड़ने की वजह से पेट में बैक्टीरिया और कीटाणुओं का होना.

Advertisment

ऐसे में पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने आंतों की सफाई के लिए कुछ उपाय बताएं हैं जिनकी मदद से आप आंतों में कब्ज, गैस और पेट की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं आचार्य बालकृष्ण के टिप्स के बारे में...


ये हैं आचार्य बालकृष्ण के टिप्स

अरंडी का तेल

आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक आंतों की सफाई के लिए रात को एक गिलास दूध में 2 चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर पीने से इस समस्या से राहत मिलेगा, लेकिन ध्यान रहे दूध गुनगुना ही पिएं.

दूध में मुनक्का

आंतों की सफाई के लिए आपको रोजाना भिगी हुई मुनक्का को दूध में मिलाकर पीना है. आप दूध में अरंडी का तेल भी मिलाकर पी सकते हैं.

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं

आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि आंत की सफाई के लिए आपको दिनभर में लगभग 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए.

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

दालचीनी

आप दालचीनी का पाउडर बनाकर उसे रोजाना पानी में मिलाकर पीने पाचन समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके अलावा अपनी डाइट में फाइबर युक्त फूड्स को ज्यादा से ज्यादा शामिल करें

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Acharya Balkrishna Tips health news health news hindi Health News Today latets health news lifestyle health news digestive health digestive issues Digestive Problems Digestive System digestive system healthy weak digestive system
Advertisment