'देश में आधार मान्य, लेकिन बिहार में क्यों नहीं', मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर बोले तेजस्वी यादव
हाथ धोने का सही तरीका : हैंड वॉश के समय ‘सुमंक’ को अपनाएं और बीमारियों को कहें बाय-बाय
छोटी सी धनिया पत्त‍ी के फायदे बड़े-बड़े
17 मिनट के इंटीमेट सीन पर राम कपूर ने एकता को किया सपोर्ट, पहले माफी मंगवाना चाहते थे एक्टर
ओडिशा: सीएम माझी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के साथ किया वन महोत्सव का शुभारंभ
भारत में वाहनों की बिक्री जून में 4.84 प्रतिशत बढ़कर 20 लाख यूनिट के पार
डायबिटीज समेत इन बीमारियों का यमराज है ये फल, इसके एक नहीं अनेक हैं फायदे
ऐतिहासिक जीत पर कप्तान गिल को गर्व, कहा- पहला टेस्ट हारने के बाद हम घबराए नहीं थे
जेन स्ट्रीट मामले के बाद बोले सेबी चीफ; नए नियमों की नहीं, अधिक प्रवर्तन और निगरानी की आवश्यकता

हजारीबाग में सड़क निर्माण साइट पर हमला, चार भारी वाहनों सहित कई मशीनों में लगाई आग

हजारीबाग में सड़क निर्माण साइट पर हमला, चार भारी वाहनों सहित कई मशीनों में लगाई आग

हजारीबाग में सड़क निर्माण साइट पर हमला, चार भारी वाहनों सहित कई मशीनों में लगाई आग

author-image
IANS
New Update
हजारीबाग में सड़क निर्माण साइट पर हमला, चार भारी वाहनों सहित कई मशीनों में लगाई आग

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

हजारीबाग, 24 जून (आईएएनएस)। झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के साइट पर हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार की देर रात हमला कर उत्पात मचाया है। उन्होंने दो जेसीबी, दो हाइवा ट्रक के अलावा ग्रेडर, पानी टैंकर और जेनरेटर को आग के हवाले कर दिया।

वारदात के बाद इलाके में दहशत है। अपराधियों के जाने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि बड़कागांव प्रखंड के बादम कस्बे से लेकर रांची-पटना रोड पर स्थित चरही के बीच सड़क निर्माण कार्य का ठेका ‘मां इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी’ को मिला है। कंपनी ने जोराकाठ गांव में कन्स्ट्रक्शन साइट बना रखा है। यहां रात करीब 11 बजे हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला और हथियार चमकाए। उन्हें देखकर मौके पर मौजूद सभी कर्मी भाग गए।

इसके बाद उन्होंने साइट पर मौजूद वाहनों और मशीनों में आग लगा दी। माना जा रहा है कि यह वारदात कंपनी से रंगदारी वसूली के लिए अंजाम दी गई है। वारदात के पीछे किसी आपराधिक गिरोह का हाथ है या फिर किसी उग्रवादी संगठन का, यह साफ नहीं हो पाया है। इसके पहले एक जून को हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में भी नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया था। उन्होंने केडी कोल परियोजना में कार्यरत बीजीआर कंपनी के दो वाहनों में आग लगा दी थी और कई राउंड फायरिंग की थी। गोलीबारी में एक युवक के घायल हो गया था।

इस वारदात में टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) संगठन का नाम सामने आया था। हजारीबाग जिले में ही 19-20 मार्च की रात सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लि.) की न्यू बिरसा परियोजना में भी हथियारबंद अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया था। उन्होंने एक पेलोडेर मशीन को जला दिया था, जबकि दो पेलोडर मशीनों और तीन हाईवा गाड़ियों ने तोड़फोड़ की। अपराधियों ने परियोजना स्थल पर काम में लगे कर्मियों के बीच दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी, जिससे सीसीएल का एक कर्मी जख्मी हो गया था।

--आईएएनएस

एसएनसी/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment