Ram Kapoor Supports Ekta Kapoor: एकता कपूर के शो बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Acche Lagte Hain) को टीवी इंडस्ट्री का सबसे रोमांटिक शोज में से एक है. इसी शो के जरिए छोटे पर्दे पर दर्शकों को पहली बार हीरो और हीरोइन के बीच किसिंग सीन देखने को मिला था. राम कपूर और साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) ने पूरे 17 मिनट का इंटिमेट सीन दिया था जिसे लेकर शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर को काफी ट्रोल भी किया गया था. कुछ महीनों पहले इसे लेकर राम कपूर ने एकता से माफी मांगने के लिए कहा था, लेकिन अब एक्टर उन्हें सपोर्ट करते नजर आए हैं.
राम कपूर ने एकता को किया सपोर्ट
इन दिनों राम कपूर अपनी नई वेब सीरीज मिस्त्री को लेकर चर्चा में बने हुए है. कुछ समय पहले राम कपूर और एकता के बिच विवाद हुआ था. जिसमें एक्टर ने बड़े अच्छे लगते हैं के आइकॉनिक किसिंग सीन को लेकर एकता (Ekta Kapoor) से माफी मांगने को कहा था और ये भी कहा था कि ये एकता का आइडिया था. जिसके बाद एकता कपूर भड़क गई थी और उन्होंने कहा था कि 'तुम क्या कर रहे हो? यह मेरा आइडिया नहीं था, और तुम कह रहे हो कि यह मेरा आइडिया है'. अब इस मामले पर राम ने लेटेस्ट इंटरव्यू में रिएक्ट किया और एकता को सपोर्ट किया है.
राम ने कही ये बात
लेटेस्ट इंटरव्यू में राम कपूर ने एकता को लेकर कहा- 'मैंने यह मान लिया था कि किस का आइडिया उनका था, मुझे उनसे दोबारा पूछना चाहिए था; हो सकता है कि यह उनका आइडिया न हो. उनकी मीटिंग के दौरान, किसी लेखक या किसी और ने इसका सुझाव दिया होगा.' राम ने कहा कि एकता ने उन्हें किस करने के बारे में बताया था, इसलिए उन्हें लगा कि ये उनका आइडिया था. वहीं, राम ने ये भी कहा कि एकता ने गुस्से में जो कुछ भी कहा था वो जायज था. वहीं, राम ने एकता कपूर को श्रेय दिया कि उन्होंने उन्हें एक मंच प्रदान किया, और उनकी वजह से ही वो घर-घर में मशहूर हुए. उन्होंने ये भी एक्सेप्ट किया किया कि अगर उन्होंने किसी को नाराज किया है, तो एकता को नाराज होने का पूरा अधिकार है.
ये भी पढ़ें- Deepika Padukone के बयान के खिलाफ गईं Rashmika Mandanna, एक्ट्रेस ने सरेआम कह डाली ऐसी बात