logo-image

गुजरात चुनाव: जेटली का कांग्रेस पर हमला-कहा-पार्टी 'आत्महत्या' पर तुली

गुजरात में विकास के दावे पर कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के लगातार हमलों पर पलटवार करते हुए जेटली ने कहा, 'राज्य में लगातार विकास ही एजेंडा रहा है। हमारा मकसद इसे सामाजिक और आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाने का है।'

Updated on: 04 Nov 2017, 06:26 PM

highlights

  • गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले तेज होते चुनाव प्रचार के बीच अरुण जेटली ने कांग्रेस पर पलटवार किया है
  • अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत में जेटली ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं है
  • जेटली ने कहा कि कांग्रेस पिछला तीन चुनाव एक व्यक्ति और एक राज्य के खिलाफ ही लड़ती रही है

 

नई दिल्ली:

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले तेज होते चुनाव प्रचार के बीच अरुण जेटली ने कांग्रेस पर पलटवार किया है।

गुजरात के अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत में जेटली ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं है और वह गुजरात में बहुत ही खतरनाक कार्ड खेल रही है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस का यह खेल आत्महत्या जैसा है।'

अरुण जेटली गुजरात में बीजेपी के प्रभारी है।

उन्होंने कहा, 'अगर आप कांग्रेस के इतिहास पर नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने पिछला तीन चुनाव एक व्यक्ति और एक राज्य के खिलाफ लड़ा। उन्होंने इस दौरान सीबीआई का बेजा इस्तेमाल किया और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा का इस्तेमाल किया। झूठ का इस्तेमाल किया गया।'

जेटली का इशारा नरेंद्र मोदी और गुजरात चुनाव की तरफ था।

और पढ़ें: वर्ल्ड बैंक में रह चुके लोग भारत की रैंकिंग पर उठा रहे हैं सवाल: मोदी

गुजरात में 'विकास' के दावे पर कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के लगातार हमलों पर पलटवार करते हुए जेटली ने कहा, 'राज्य में लगातार विकास ही एजेंडा रहा है। हमारा मकसद इसे सामाजिक और आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाने का है।'

उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में यह पहली बार हो रहा है, जब विकास जैसी अवधारणा को नीचा दिखाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। जेटली ने कहा, 'कुछ न चले तो विकास की लहर रोकने के लिए जातिवाद के जहर को फैलाएं।'

गौरतलब है कि गुजरात चुनाव से ठीक पहले गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर जहां कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, वहीं दलित नेता जिग्नेश मेवाणी बीजेपी के खिलाफ लोगों से वोट की अपील कर चुके है। जबकि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की राहुल गांधी से लगातार बातचीत हो रही है।

विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के जीत का दावा करते हुए जेटली ने राहुल की तरफ से जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) को चुनावी मुद्दा बनाए जाने को लेकर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी को जीएसटी की समझ नहीं है और उन्होंने इसका अभ्यास नहीं किया है। इस सुधार को पूरी दुनिया में समर्थन मिल रहा है।' जेटली ने कहा, 'जीएसटी काउंसिल की बैठक हर महीने होती है और इसमें सुधार होता है। इसे चुनाव से नहीं जोड़ा जा सकता।'

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी कह चुके हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह जीएसटी में बदलाव करने के बारे में सोच सकती है।

और पढ़ें: गुजरात चुनाव: सूरत में राहुल गांधी का ऐलान- कांग्रेस सत्ता में आयी तो बदलेगा जीएसटी ढांचा