logo-image

महाराष्ट्र में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, नेता विपक्ष के बेटे सुजय विखे पाटिल बीजेपी में हुए शामिल

महाराष्ट्र में कांग्रेस को बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.

Updated on: 12 Mar 2019, 01:39 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में कांग्रेस को बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्णा विखे पाटिल के सुजय विखे पाटिल बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसकी जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की टीम के एक पदाधिकारी ने दी है. बता दें कि राधाकृष्ण विखे पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं. 

यह भी पढ़ें ः CWC Meeting Live Updates: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी कांग्रेस की CWC मीटिंग में हिस्‍सा लेंगे

एक भाजपा नेता ने बताया कि सुजय विखे पाटिल मंगलवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल से अनुरोध किया कि वह अपने बेटे के लिए अहमदनगर लोकसभा सीट छोड़ दें. पिछले हफ्ते सुजय विखे पाटिल ने बीजेपी नेता गिरीश महाजन के साथ बैठक की थी. बता दें कि इस वक्त अहमदनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है और दिलीप गांधी सांसद हैं.