logo-image

Twitter पर प्रियंका गांधी के दो लाख 41 हजार फॉलोअर्स, ये है उनका पहला ट्वीट

बसपा सुप्रीमों मायावती प्रियंका गांधी से इस मामले में आगे हैं. अब तक वह 98 ट्वीट कर चुकीं हैं, जबकि उनके फालोवर्स की संख्‍या 1 लाख 40 हजार के करीब है.

Updated on: 13 Mar 2019, 10:50 AM

नई दिल्‍ली:

कांग्रेस में प्रियंका गांधी को महासचिव बने हुए करीब डेढ़ महीने हो चुके हैं. 7 फरवरी को उन्होंने पदभार संभाल लिया था और उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट भी खोल लिया. मगर, अब तक उन्‍होंने केवल 2 ट्वीट ही किए हैं. वहीं उनके भाई राहुल गांधी के करीब 90 लाख फालोवर्स है और उन्‍होंने 400 से ज्‍यादा ट्वीट कर चुके हैं. प्रियंका गांधी से कुछ दिन पहले ट्वीटर पर आईं बसपा सुप्रीमों मायावती प्रियंका गांधी से इस मामले में आगे हैं. अब तक वह 98 ट्वीट कर चुकीं हैं, जबकि उनके फालोवर्स की संख्‍या 1 लाख 40 हजार के करीब है.

लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल फुंक चुका है. बड़े-बड़े नेता जहां ट्वीटर पर अपने बयान जारी कर रहे हैं वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अभी खामोश हैं. बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को तैयार कर रही प्रियंका गांधी ने अब तक 2 ट्वीट भी किया है. हालांकि उनके फ़ॉलोअर की संख्या 2 लाख 41 हज़ार पहुंच चुकी है. और उनका पहला ट्वीट ये है..

पुलवामा की घटना और एअर स्ट्राइक के बाद आए दिन मोदी-राहुल में वार-पलटवार चल रहा है, राफेल से लेकर दूसरे मुद्दे गूंज रहे हैं,...यानी मुद्दों की कोई कमी नहीं है. पर, ट्वीट करने के लिए प्रियंका गांधी के लिए मुद्दे की कमी है.  वह चाहतीं तो सावित्री बाई फूले को कांग्रेस में शामिल करने वाली तस्वीर भी ट्वीट करके आगाज कर सकती थीं, लेकिन ऐसा नहीं किया तो इसका मतलब है कि ट्विटर हैंडल का वह कोई बड़ा इस्तेमाल करने वाली हैं.