logo-image

Loksabha Election 2019: राजस्थान में 13 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी, इतने नामांकन हुए रद्द

राजस्थान में दो चरणों में चुनाव है. यहां पहले चरण में 29 अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव है.

Updated on: 11 Apr 2019, 09:30 AM

नई दिल्ली:

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो गया है. जी हां, आज लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए पहले चरण में देश के 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं राजस्थान (Rajasthan) में दो चरणों में चुनाव है. यहां पहले चरण में 29 अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव है. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 27 नामांकन निरस्त के बाद राजस्थान के रण में 13 सीटों पर 153 प्रत्याशी मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें- Lok sabha Election First Phase Live: बागपत में सुबह 9 बजे तक 11 फीसद, मेरठ में 10 फीसद, बिहार के गया में 11 फीसद मतदान

राजस्थान (Rajasthan) में 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई. निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जांच में 153 नामांकन वैध पाए गए, जबकि विभिन्न कमियां पाए जाने पर 27 नामांकन पत्र खारिज कर दिये गए. हालांकि इनमें से 3 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं जहां कोई भी रिजेक्शन नहीं है. 

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी के बालाकोट-पुलवामा पर दिए बयान को चुनाव अधिकारी ने आचार संहिता का उल्‍लंघन माना : मीडिया रिपोर्ट्स

चुनाव विभाग (Election Commission) के अनुसार, जालौर निर्वाचन क्षेत्र से सबसे अधिक 28 नामांकन दाखिल किए गए, जिसमें 4 नामांकन निरस्त हुए. वहीं सबसे कम नामांकन बांसवाड़ा से हुए, यहां से कुल 5 में से एक भी नामांकन निरस्त नहीं हुआ.

निर्वाचन विभाग के आंकड़े:

  • टोंक सवाई माधोपुर में 10 में से 10 नामांकन वैध.
  • उदयपुर 9 में से 9 नामांकन वैध.
  • बांसवाड़ा 5 में से 5 नामांकन वैध.
  • अजमेर में 11 में से 10 नामांकन वैध, एक निरस्त.
  • पाली में 14 में से 13 नामांकन वैध, एक निरस्त.
  • जोधपुर में 12 में से 10 नामांकन वैध, 2 निरस्त.
  • बाड़मेर में 16 में से 13 नामांकन वैध, 3 निरस्त.
  • चित्तौड़गढ़ में से 13 में से 11 नामांकन वैध, 2 निरस्त.
  • राजसमंद में 12 में से 11 नामांकन वैध, एक निरस्त.
  • भीलवाड़ा में 7 में से 4 नामांकन वैध, 3 निरस्त.
  • जालौर 28 में से 24 नामांकन वैध, 4 निरस्त.
  • कोटा में 24 में से 20 नामांकन वैध, 4 निरस्त.
  • बारां- झालावाड़ 11 नामांकन में से 5 वैध, 6 निरस्त.

यह भी पढ़ें- रोचक तथ्‍य: यहां केवल एक वोटर के लिए बनाया गया है पोलिंग स्‍टेशन और भी हैं Interesting Facts

गौरतलब है कि राज्य में प्रथम चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 29 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं इन सीटों पर 28 हजार 182 मतदान केंद्र हैं और 2 करोड़ 57 लाख 49 हजार 14 मतदाता हैं.