logo-image

लोकसभा चुनाव चौथा चरण : 5 बजे तक 58.2% वोटिंग, देखें कहां कितना हुआ मतदान

लोकसभा चुनावों के चौथे चरण (Phase 4 Polling) में आज 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है.

Updated on: 29 Apr 2019, 06:26 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनावों के चौथे चरण (Phase 4 Polling) में आज 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है. चौथे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, यूपी के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा की डिंपल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस चरण में महाराष्ट्र (Maharashtra) की 17, राजस्थान (Rajasthan) और उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) की 13-13, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की आठ, मध्य प्रदेश और ओडिशा (Odisha) की छह-छह, बिहार (Bihar) की पांच और झारखंड (Jharkhand) की तीन सीटों पर वोटिंग होगी. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की अनंतनाग सीट पर भी वोटिंग होनी है. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है. बीजेपी (BJP) और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए चुनावों का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 72 में से 56 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी. बाकी बची 16 सीटों में से 2 पर कांग्रेस को जीत मिली थी, जबकि शेष सीटें तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बीजद (BJD) को 6-6 सीटें मिली थीं. मतदान से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए Watch www.newsnationtv.com 

calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

देखिए कहां कितना हुआ मतदान











































































राज्य 10 बजे 3 बजे 5 बजे 2014 में वोटिंग%
बिहार 11.00%  44.29% 53.67% 57.34
कश्मीर 1.00%  8.42% 9.98% 28.84
मध्यप्रदेश 11.00%  54.58% 64.53% 64.88
महाराष्ट्र 6.00%  40.08% 49.64% 55.59
ओडिशा 8.00%  49.88% 63.57% 75.55
राजस्थान 12.00%  53.34% 62.27% 64.27
उत्तरप्रदेश 10.00%  44.13% 52.06% 58.38
बंगाल 17.00%  65.92% 76.14% 83.39
झारखंड 12.00%  56.37% 60.55% 57.45
calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

महानायक अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में मतदान करने पहुंचे. उनके साथ पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक और बहू ऐश्वर्या भी थीं. इसके अलावा बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी मुंबई में मतदान किया.

calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

राजस्थान में 5 बजे तक 62.06 प्रतिशत मतदान



  • बाड़मेर 67.92 प्रतिशत 

  • जोधपुर में 62.59 प्रतिशत

  • बारां झालावाड़ 66.61 प्रतिशत 

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

मुंबई: बांद्रा के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान रवाना हुए.





calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

प्रचंड गर्मी में प्रचंड वोटिंग

































































राज्य 10 बजे 3 बजे 4 बजे
बिहार 11.00%  44.29%  
कश्मीर 1.00%  8.42%  
मध्यप्रदेश 11.00%  54.58%  
महाराष्ट्र 6.00%  40.08%  
ओडिशा 8.00%  49.88%  
राजस्थान 12.00%  53.34%  
उत्तरप्रदेश 10.00%  44.13%  
बंगाल 17.00%  65.92%  
झारखंड 12.00%  56.37%  
calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon





























































































राज्य 10 बजे 1 बजे 02 बजे 3 बजे अंतिम अपडेट 2014 में वोटिंग%
बिहार 11% 18% 38%  44.29%   57.34
कश्मीर 1% 6% 6.66%%  8.42%   28.84
मध्यप्रदेश 11% 31% 43%  54.58%   64.88
महाराष्ट्र 6% 20% 30%  40.08%   55.59
ओडिशा 8% 21% 36%  49.88%   75.55
राजस्थान 12% 32% 45%  53.34%   64.27
उत्तरप्रदेश 10% 25% 34%  44.13%   58.38
बंगाल 17% 36% 52%  65.92%   83.39
झारखंड 12% 32% 45%  56.37%   57.45

दोपहर बाद 3 बजे तक 48.92 प्रतिशत मतदान हुआ.

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon





























































































राज्य 10 बजे 1 बजे 02 बजे 5 बजे अंतिम अपडेट 2014 में वोटिंग%
बिहार 11% 18% 38%     57.34
कश्मीर 1% 6% 6.66%%     28.84
मध्यप्रदेश 11% 31% 43%     64.88
महाराष्ट्र 6% 20% 30%     55.59
ओडिशा 8% 21% 36%     75.55
राजस्थान 12% 32% 45%     64.27
उत्तरप्रदेश 10% 25% 34%     58.38
बंगाल 17% 36% 52%     83.39
झारखंड 12% 32% 45%     57.45

ये वोटिंग प्रतिशत दोपहर 2 बजे तक की है.

calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी और उनके पति जुबिन ईरानी ने मुंबई के वर्सोवा स्थित एक मतदान केंद्र पर अपने वोट डाले.



calenderIcon 13:49 (IST)
shareIcon

अमिताभ बच्चन के बाद बॉलीवुड के एक और सुपर स्टार सलमान खान ने मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट डाला.



calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर, बेटी सारा तेंदुलकर और बेटा अर्जुन के साथ मुंबई के एक के एक पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.   


Mumbai: Sachin Tendulkar, his wife Anjali Tendulkar, daughter Sara Tendulkar, and son Arjun Tendulkar after casting their vote at polling center number 203 in Bandra. Sara Tendulkar and Arjun Tendulkar are first time voters.

calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सैफ अली खान की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने मुंबई के एक बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 



calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मुंबई के जुहू स्थित एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.



calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

दोपहर 12 बजे तक कुल 23.48 प्रतिशत मतदान हुआ


बिहार-18.26%
जम्मू-कश्मीर-3.74%
झारखंड-29.21%
मध्य प्रदेश-26.62%
महाराष्ट्र-16.47%
ओडिशा-19.67%
राजस्थान-29.19%
उत्तर प्रदेश-21.18%
पश्चिम बंगाल-35.10%



calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

मुंबई के मालाबार हिल स्थित वालसिंघम स्कूल में वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता पीयूष गोयल ने कहा, यह चुनाव अब सुनामी चुनाव है. उत्तर दक्षिण, पूर्व और पश्चिम, मोदी लहर देश से आगे निकल गई है पीएम मोदी आज देश के सबसे बड़े नेता हैं.



calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा है. बता दें कि बीजेपी नेता बंगाल में हिसा की शिकायत करने गए हैं.
MA Naqvi, BJP: BJP delegation met EC officials today, we raised displeasure over remarks made by Congress President Rahul Gandhi against PM Modi & party president Amit Shah. His statements are baseless and derogatory and in violation of electoral laws.

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने अपनी बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ मुंबई के बूथ में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 



calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

जोधपुर के राजा गज सिंह ने बूथ संख्या 127 पर अपना वोट डाला. बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के वैभव गहलोत जोधपुर एलएस निर्वाचन क्षेत्र के दो उम्मीदवार हैं. 



calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

शिनसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने लाइन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उनके साथ पूनम महाजान भी मौजूद रहीं. 

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मुंबई के मालाबार हिल में एक पालिंग बूथ पर जानकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, हम सभी प्रगति और विकास के वायरस से संक्रमित हो गए हैं. भले ही गठबंधन सरकार आती है. इसे प्रगति और विकास की दिशा में काम करना चाहिए.



calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

चौथे चरण के मतदान शुरू होने के कुछ घंटे पहले महाराष्ट्र के पालघर में शिवसेना नेता रवींद्र पाठक की कार से नकदी जब्त की गई, जिससे रवींद्र पाठक की मुश्किल बढ़ सकती है.

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

अभिनेत्री विद्या बालन ने मुंबई के खार पश्चिम में स्थित एक स्कूल में अपने परिवार के साथ वोट डाला. वहीं, महाराष्ट्र में 11 बजे तक 18.39 प्रतिशत मतदान हुआ है. 



calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुंबई के खार में एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने वोटिंग साइन दिखाई. 



calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

11 बजे तक 19.79 प्रतिशत वोटिंग हुई


बिहार-17.50%


जम्मू-कश्मीर-3.74%


मध्य प्रदेश-21.91%


महाराष्ट्र-11.48%


ओडिशा-16.76


राजस्थान-22.42%


उत्तर प्रदेश-20.27%


पश्चिम बंगाल-32.39%


झारखंड-29.21%

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

अभिनेता अनुपन खेर ने मुंबई के जुहू स्थित एक बूथ पर जानकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.



calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

अभिनेत्री भाग्यश्री और सोनाली बेंद्रे ने मुंबई के विले पार्ले स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. बता दें कि उन्होंने चौथे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.  



calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता हरिश रावत ने कहा, इस बार चौथे फेज में काफी अच्छी परफॉरमेंस रहेगी. हम बीजेपी को बेदखल कर देंगे. अनुमान है कि हम 35-40 सीट पर जीत हासिल करेंगे. हिंसा की निंदा होनी चाहिए, लेकिन इसके लिए बीजेपी और ममता दोनों दोषी हैं. गलत भाषा की शुरुआत पीएम मोदी ने शुरू की जैसे नेहरू जी को बोला गया राहुल ने तो गले लगाया था पीएम मोदी को. कांग्रेस स्वभाव में शाकाहारी है और बीजेपी मांसाहारी है स्वभाव से जन्मजात.

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

एचडीएफ के चेयरमैन दीपक पारिख (Deepak Parekh) ने मुंबई के एक बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने स्टेबल गवर्नमेंट और मुंबई के विकास पर वोट किया.



calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव के साथ मुंबई के एक बूछ पर जाकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने लाइन लाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 



calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने जूहू के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. 



calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

पोलिंग बूथ 31 पर वोट डालने के बाद NCP चीफ शरद पवार. 



calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

TMC कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय बलों की अनुपस्थिति के बावजूद मतदान पर जोर देने के बाद BJP और CPI (M) कार्यकर्ताओं के बीच असहमति के बाद, आसनसोल में मतदान केंद्र संख्या 125-129 के बाहर TMC कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प.



calenderIcon 09:41 (IST)
shareIcon

आसनसोल में पोलिंग बूथ नंबर 199 पर टीएमसी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई जिसके बाद बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो की कार परटीएमसी कार्यकर्ताओं ने तोड़-फोड़ की. टीएमसी के एक पोलिंग एजेंट ने कहा, 'कोई भी भाजपा पोलिंग एजेंट बूथ पर मौजूद नहीं था।' आसनसोल से बीजेपी सांसद के उम्मीदवार, बाबुल सुप्रियो की कार को भी मतदान केंद्र के बाहर खड़ा किया गया.



calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

आसनसोल से केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मैं खुद केंद्रीय बलों को उस मतदान केंद्र पर ले जाऊंगा. यह बहुत अच्छा है कि पश्चिम बंगाल में लोग जागरूक हैं और वे केंद्रीय बल चाहते हैं ताकि वे अपना वोट डाल सकें। यही कारण है कि ममता बनर्जी डरी हुई हैं.



calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में सोमवार की सुबह 9 बजे तक 6.46 प्रतिशत वोटिंग हुई. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 12.45 प्रतिशत, तो वहीं झारखंड में 10.94, बिहार में 10.22, मध्य प्रदेश में 8.74 और उत्तर प्रदेश में 7.4 प्रतिशत वोटिंग हुई

calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार, कन्हैया कुमार ने बेगूसराय में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद. 



calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

जम्मू और कश्मीर के मतदान केंद्र संख्या 111 से काजीगुंड में जारी है मतदान.



calenderIcon 08:52 (IST)
shareIcon

बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार, कन्हैया कुमार शहर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए पहुंचे, कहते हैं, 'बेगूसराय को बदनाम करने वाले तत्वों को मुंह की खानी पड़ेगी' कन्हैया बेगूसराय में भाजपा नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.



calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

मुंबई उत्तर से कांग्रेस सांसद, उर्मिला मातोंडकर ने बांद्रा में पोलिंग बूथ नंबर 190 पर अपना वोट डाला. 



calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिकारपुर, छिंदवाड़ा में मतदान केंद्र संख्या 17 पर अपना वोट डाला.



calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में आसनसोल में जेमुआ के मतदान केंद्र पर केंद्रीय बलों की अनुपस्थिति के कारण बूथ संख्या 222 और 226 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. मतदान केंद्र पर मतदान स्थगित कर दिया गया है क्योंकि मतदाता विरोध कर रहे हैं.

calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

बिहार, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और झारखंड में सुबह 8 बजे तक नहीं शुरू हुई वोटिंग अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश में 10.50% और महाराष्ट्र में 0.19% वोटिंग हुई

calenderIcon 08:16 (IST)
shareIcon

सांसद परेश रावल और उनकी पत्नी स्वरूप संपत ने विले पार्ले के जमना बाई स्कूल में मतदान केंद्र संख्या 250-256 पर अपना वोट डाला।



calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पेडर रोड के पोलिंग बूथ नंबर 40 & 41 पर अपना वोट डाला.



calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन ने अपना वोट डाला. 



calenderIcon 07:47 (IST)
shareIcon

कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र में कोटा उत्तर की भाग संख्या 139 की मशीन हुई खराब बाहर लगी मतदाताओं की भीड़. स्टेशन ईलाके के एक निजी स्कूल का है मतदान केंद्र.

calenderIcon 07:46 (IST)
shareIcon

कई पोलिंग बूथों पर evm खराब, अभी तक मतदान शुरु नहीं हो सका है. काकादेव के कानपुर पब्लिक स्कूल में बूथ नंबर 23 में evm खराब. आर्य नगर के आदर्श मतदान केंद पर 30 मिनट से ईवीएम खराब, नही पड़ रहे वोट.

calenderIcon 07:42 (IST)
shareIcon

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने बांद्रा में पोलिंग बूथ नंबर 283 पर अपना वोट डाला.



calenderIcon 07:41 (IST)
shareIcon

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी उम्मीदवार पूनम महाजन ने वर्ली के बूथ नंबर 48 पर अपना वोट डाला.



calenderIcon 07:35 (IST)
shareIcon

राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने झालावाड़ के पोलिंग बूथ नंबर 33 पर अपना वोट डाला. 



calenderIcon 07:24 (IST)
shareIcon

मुंबई: अनिल अंबानी ने कफ परेड में जीडी सोमानी स्कूल में वोटिंग सेंटर नंबर 216 पर अपना वोट डाला.



calenderIcon 07:23 (IST)
shareIcon

बिहार में लखीसराय जिले के बरहिया में पोलिंग बूथ नंबर 33 पर केंद्रीय मंत्री और नवादा से सांसद गिरिराज सिंह ने अपना वोट डाला.



calenderIcon 06:58 (IST)
shareIcon

राजस्थान के जोधपुर संसदीय क्षेत्र के वर्धमान जैन उच्च प्राथमिक विद्यालय, महामंदिर में मतदान केंद्र संख्या 107 पर तैयारी चल रही है. Lok Sabha Elections 2019 के चौथे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होगा. 



calenderIcon 06:57 (IST)
shareIcon

झारखंड में पलामू के लोइंगा गांव में मतदान केंद्र संख्या 247 पर मॉक पोलिंग चल रही है. Lok Sabha Elections 2019 के चौथे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होगा.



calenderIcon 06:56 (IST)
shareIcon

झांसी के सरस्वती पाठशाला औद्योगिक इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र संख्या 274, 275, 276, 277, 278, 279 और 280 पर तैयारी चल रही है. Lok Sabha Elections 2019 के चौथे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होगा. 



calenderIcon 06:55 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में बोलपुर के श्रीनंद उच्च विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 184 और 185 Lok Sabha Elections2019 के चौथे चरण का मतदान की तैयारी पूरी.



calenderIcon 06:53 (IST)
shareIcon

बिहार के मुंगेर संसदीय क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 33, 34 और 35 पर चौथे चरण के लिए मतदान मॉक पोलिंग हो रही है.



calenderIcon 06:52 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के शिकारपुर में मतदान केंद्र संख्या 17 से चौथे चरण के लिए मतदान तैयारी की तस्वीरें.



calenderIcon 06:50 (IST)
shareIcon

दक्षिण मुंबई निर्वाचन क्षेत्र में पोलिंग बूथ नंबर 40 और 41 से  मतदान के लिए तैयारी पूरी.