logo-image

तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस के 8 विधायकों ने थामा TRS का दामन

जिन नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है, उनमें पार्टी के राज्‍य महासचिव मानिक कृषाक भी शामिल हैं.

Updated on: 19 Mar 2019, 11:00 AM

नई दिल्‍ली:

तेलंगाना राष्‍ट्र समिति (TRS) ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस के 7 विधायक टीआरएस में शामिल हो गए हैं. जिन नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है, उनमें पार्टी के राज्‍य महासचिव मानिक कृषाक भी शामिल हैं. कांग्रेस छोड़ टीआरएस में शामिल हुए विधायकों में अतराम सक्‍कू, रीगा कांताराव, पी सबिता इंद्रा रेड्डी, डी सुधीर रेड्डी, उपेंद्र रेड्डी और वनामा वेंकटेश्‍वर राव शामिल हैं.

तेलंगाना में कांग्रेस ने पिछले साल 7 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 119 में से केवल 19 सीटें जीती थी. अब 8 विधायकों के टीआरएस में शामिल हो जाने के बाद से कांग्रेस मुख्‍य विपक्षी पार्टी की हैसियत भी खा सकती है. इसके लिए पार्टी के पास विधानसभ सदस्‍यों की संख्‍या का 10 प्रतिशत यानी 12 विधायक होने चाहिए थे.

अगर कांग्रेस के 4 और विधायक टीआरएस में शामिल होते हैं तो इन विधायकों पर दलबदल कानून भी लागू नहीं होगा, क्‍योंकि दो तिहाई विधायक एक साथ पार्टी छोड़ेंगे. पिछले साल हुए चुनाव में टीआरएस को भारी बहुमत मिला था और उसने 88 सीटें जीती थीं.